11 वीं के छात्र इंद्रेश कुमार ने बनाया सेंसर बेस्ड हेलमेट
परिवहन मंत्री ने 50 हजार का ईनाम दिया
लखनऊ। परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर बुधवार को सेंसर आधारित हेलमेट का प्रदर्शन सोनभ्रद जनपद के मधूपुर निवासी 11वीं जीव विज्ञान के छात्र इंद्रेश कुमार ने एक साल तक प्रयोग के बाद सेंसर आधारित विशेष हेलमेट तैयार कर किया। पिता को सड़क हादसे में खोने के बाद बेटे ने अनूठा हेलमेट बनाया है। इस हेलमेट को पहने बिना बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी। यहीं नहीं अगर आप हेलमेट उतारते है तो बाइक बंद हो जाएगी।
सेंसर के सफल प्रदर्शन के बाद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने छात्र को 50 हजार रुपये का इनाम दिया। साथ ही इस सेंसर आधारित हेलमेट की तकनीक को पेटेंट कराने में मदद का आश्वासन दिया।

इस दौरान परिवहन आयुक्त शशि भूषण सिंह, अपर परिवहन आयुक्त पुष्प सेन सत्यार्थी और निर्मल प्रसाद सहित आलाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
नशे में होंगे तो भी बाइक स्टार्ट नहीं होगी
सेंसर बेस्ड हेलमेट में अल्कोहल डिवाइस भी लगी है। अगर आप शराब के नशे में है तो सेंसर से लैस विशेष हेलमेट लगाने पर बाइक स्टार्ट नहीं होगी। इंद्रेश ने बताया कि उसके पिता शराब पीते थे और उनका एक्सीडेंट हो गया, जिससे उनकी मौत हो गई। वह सिर पर हेलमेट नहीं लगाए थे। छात्र के दिमाग में ख्याल आया कि क्यों न एक ऐसा हेलमेट बनाया जाए जिससे लोगों को दुर्घटना से बचाया जा सके। इसी कल्पना के बाद छात्र ने सेंसर आधारित हेलमेट विकसित किया है।
ये तकनीकी है, ऐसे काम करेगी
इलेक्ट्रॉनिक फ्रेक्वेंसी पर आधारित तकनीकी से सेंसर काम करेगा। हेलमेट में दो सेंसर लगाए गए है, जोकि बाइक में लगे डिवाइस से कनेक्ट होगा। पहला सेंसर हेलमेट लगाने से लेकर हेलमेट को लॉक करने पर काम करेगा। जबकि दूसरा सेंसर हेलमेट के मुंह के पास लगा है। इससे शराब या अन्य कोई अल्कोहल की गंध आने पर सेंसर काम नहीं करेगा। ऐसी स्थिति में बाइक किसी भी स्थिति में स्टार्ट नहीं होगी।
sudha jaiswal