बेरीकेडिंग से ट्रेनों की गति में होगा इजाफा
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा संरक्षा एवं परिचालन सुगमता के लिए बेरीकेडिंग मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार के क्रम में वित्तीय वर्ष 2023-24 में रोड एक्सप्रेस-वे की तरह रेल खण्ड पर स्टील सेफ्टी फेंसिंग डब्ल्यू बीम मेटल टाइप फेसिंग लगाने के कार्य की स्वीकृति प्रदान करने के साथ बजट भी अवमुक्त कर दिया गया है।

यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि गोरखपुर-बाराबंकी खण्ड पर (242 रूट किलोमीटर) रेलवे लाइनों के दोनो ओर बेरीकेडिंग 221.80 करोड़ की लागत से लगभग 401 किलोमीटर की सेफ्टी फेंसिंग डब्ल्यू बीम मेटल टाइप फेसिंग का निर्माण किया जायेगा।

इस सम्बन्ध में लखनऊ मंडल प्रशासन ने सेफ्टी फेंसिंग निर्माण कार्य शुरू करने के लिए निविदा की प्रक्रिया भी आमंत्रित कर दी है। रेल लाइनों के किनारे सेफ्टी फेंसिंग लग जाने से रेलवे ट्रैक पर पशुओं की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी।

इस कार्य के पूर्ण होने से कैटिल रन ओवर की घटनाओं से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरूप ट्रेनों की स्पीड बेहतर होगी तथा संरक्षा सुदृढ़ होगी । जिससे इस रेल खण्ड पर ट्रेनों की गति सीमा बढ़ाकर 130 किमी प्रति घंटे करने में भी यह सहायक सिद्ध होगा। इसके साथ ही रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण की संभावनाओ पर भी लगाम लगेगी।
luclnow: प्रदेश में अभियान चला कर किया जाये निराश्रित गौवंश का संरक्षण: मुख्यमंत्री योगी