लखनऊ। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठाक ने शुक्रवार को बलरामपुर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने अचानक पहुंचे गये। अस्पताल पहुंच कर मरीजों से मिले व बात-चीत की । उन्होंने सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड में जाकर वहां की साफ- सफाई की व्यवस्था को देखा व मरीजों और उनके तीमारदारों से भी जानकारी ली। स्टोर रूम और रजिस्ट्रेशन काउंटर का भी जायजा लिया।

मजे की बात यह हुई कि जब डिप्टी सीएम के अस्पताल परिसर में अचानक पहुंचने की कर्मचारियों और अधिकारियों को पता चला तो पूरे अस्पताल में हलचल व खबलबी मच गई , जैसे ही यह जानकारी निदेशक व प्रशासनिक अधिकारियों को मिली सभी तुरन्त ही इमरजेंसी वार्ड की तरफ भागे, और इमरजेंसी में तत्काल साफ सफाई व टूट फूट की मरम्मत के आदेश दिये। ब्रजेश पाठक ने निदेशक डॉ रमेश गोयल को अस्पताल में सब कुछ दुरुस्त कर रखने की बात कही।

इसके बाद डिप्टी सीएम सीधे एसएसबी ब्लॉक गये यहां पर आईसीयू में भर्ती मरीज और उनके तीमारदारों से मिले तीमारदारों से उन्होंने इलाज और डॉक्टरों के बारे में पूछा। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ रमेश गोयल ने बताया कि डिप्टी सीएम अचानक ही अस्पताल में आ गये थे इसकी अस्पताल प्रशासान को पहले से कोई सूचना नहीं थी । उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई क ध्यान देने की बात कहीं।
sudha jaiswal