लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे पर वाराणसी मण्डल के औंड़िहार स्टेशन यार्ड रि-मॉडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलाकिंग एवं नॉन इंटरलाकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिये जाने के कारण सद्भावना एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी। आनन्द विहार टर्मिनल से 6 एवं 15 जून को प्रस्थान करने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-औंड़िहार-बलिया-छपरा के रास्ते, आनन्द विहार टर्मिनल से 7 एवं 14 जून, को प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-औंड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-सीवान-छपरा के स्थान पर रास्ते चलाई जायेगी।
मौर्या एक्सप्रेस विद्यासागर स्टेशन पर ठहरेगी
लखनऊ। रेलवे प्रशासन ने यात्री जनता की सुविधा के लिए ट्रेन नम्बर-15027 हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस का आसनसोल मंडल के विद्यासागर स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर 2 मिनट का ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। हटिया से प्रस्थान करने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस देर रात्रि 12:12 बजे विद्यासागर स्टेशन पहुँचकर 12:14 बजे प्रस्थान करेगी।
sudha jaiswal