लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे पर वाराणसी मण्डल के औंड़िहार स्टेशन के यार्ड रि-मॉडलिंग कार्य तथा औंड़िहार-भटनी खण्ड के मध्य औंड़िहार-सादात स्टेशनों के पैच दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलाकिंग एवं नॉन इंटरलाकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण किया जायेगा।
बदले मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें-
शालीमार से 30 मई, 6 व 13 जून को प्रस्थान करने वाली 15021 शालिमार-गोरखपुर एक्सप्रेस, अहमदाबाद से 30 मई से 18 जून को प्रस्थान करने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी। वहीं आनन्द विहार टर्मिनल से 30 मई, 6 एवं 15 जून को प्रस्थान करने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-शाहगंज-मऊ-फेफना के रास्ते,आनन्द विहार टर्मिनल से 31 मई, 7 एवं 14 जून, को प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहगंज-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी।
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-
वाराणसी सिटी से 30, 31 मई एवं 10 से 19 जून तक प्रस्थान करने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ स्टेशन से चलाई जायेगी। वापसी में लखनऊ जं. से 29, 30 मई एवं 9 से 18 जून तक प्रस्थान करने वाली 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी।
नियंत्रण-
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 मई, से 18 जून को प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेलवे पर 90 एवं 60 मिनट, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 मई, 2, 3, 5, 6, 7, 10, 12, 16, 17 एवं 18 जून को प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 90 एवं 60 मिनट और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 मई से 10 जून को प्रस्थान करने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस उत्तर रेलवे पर एवं मार्ग में 60-60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
sudha jaiswal

