लखनऊ। राजधानी में भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को लखनऊ नगर निगम के 110 वार्ड के प्रार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की है। आप को बता दें कि नागेंद्र सिंह चौहान को हजरतगंज मुन्ना मिश्रा को त्रिवेदी नगर से टिकट दिया है। बीजेपी ने कई लोगों का टिकट कटा है बीजेपी ने 8 जिलों की 33 नगर पालिकाओं के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशियों की सूची भी जारी की है। सूची में शामिल हैं देवबंद से विपिन कुमार, नकुड़ से शिवकुमार गुप्ता, गंगोह कविता सैनी, सरसावा नगर पालिका वर्षा मोगा खटीक , मुजफ्फरनगर से मीनाक्षी स्वरूप, खतौली से उमेश कुमार , शामली कांधला से नरेश सैनी ,कैराना से सेठ पाल सिंह, शामली से अरविंद संगल ,स्योहारा से विनीत देवरा चांदपुर से विकास गुप्ता नूरपुर से एमपी सिंह कीरतपुर से देवेंद्र सिंह बीजेपी प्रत्याशी नजीबाबाद से नकुल अग्रवाल प्रत्याशी, नहटौर से महावीर सैनी, शेरकोट से संसार सिंह धामपुर से लीना सिंघल ,नगीना से प्रह्लाद कुमार कुशवाहा अफजलगढ़ से खतीजा,अमरोहा से शशि जैन गजरौला से कमलेश आर्य, हसनपुर से राजपाल सैनी, बछरायूं से शुभम शर्मा बिलारी से ज्योति सिंह ठाकुरद्वारा पवन पुष्पद , टांडा से मेहनाज जहां मिलक से दीक्षा गंगावार बिलासपुर से चित्रक मित्तल
बहजोई से राजेश शंकर राजू , संभल से पारुल शर्मा चंदौसी से प्रियंका शर्मा।
sudha jaiswal