निकाय चुनाव की घोषणा किसी भी समय हो सकती है। एक-एक कार्यकर्ता चुनाव को लेकर तैयार रहे: बृजेश पाठक
लखनऊ । राजधानी में प्रभावी मतदाता सम्मेलन के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी ने जनता के बीच पहुंचकर जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। जिसके तहत रविवार को रामलीला मैदान महानगर और सिटी मांटेसरी स्कूल एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड में प्रभावी मतदाता सम्मेलनों का आयोजन किया गया । रामलीला मैदान में आयोजित सम्मेलन में बड़ी संख्या में उपस्थित पर्वतीय समाज को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता पंकज सिंह ने कहा कि मेरा उत्तराखंड से नाता जुड़ा है और वहां की बेटी से शादी हुई है इसलिए वहां के रीति-रिवाजों और संस्कारों से भी भलीभांति परिचित हूं। उत्तराखंड के लोगों की अलग पहचान है।उत्तराखंड के हर परिवार से देश की सेवा के लिए सेना से जुड़कर अपनी जान न्योछावर करने का जज्बा है । विश्व के किसी कोने में जाएं और विश्व की बड़ी से बड़ी जगह पर बैठकर खाना खाते हैं तो बैठा हुआ शेफ का भी कहीं ना कहीं उत्तराखंड से नाता होता है। उत्तराखंड के सांस्कृतिक लोकगीत और नृत्य भी सभी के हृदय पर एक अमिट छाप बनाते हैं। उत्तराखंड के दौरे पर जब प्रधानमंत्री मोदी गए थे उन्होंने वहां के निवासियों के देश के प्रति समर्पण और देश भक्ति भाव को समझते हुए कहा था कि दूर-दराज में स्थित उत्तराखंड के आखिरी गांव अब आखिरी गांव नहीं कहलाएंगे बल्कि वह हमारे देश का पहला गांव कहलायेंगे। लखनऊ में विकास घर की चर्चा करते हुए पंकज सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई ने लखनऊ को सुधारने का जो कार्य किया था उन्हीं सपनों को साकार करने का कार्य आज लखनऊ के सांसद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं और वह बदला हुआ लखनऊ हम सभी देख रहे हैं। राजनाथ सिंह ने भी हमेशा यह कहा कि मैं कोई बड़े वादे नहीं करूंगा लेकिन जितनी क्षमता है देश और जनता। की सेवा के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएंगे। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व की भाजपा की सरकार की छवि के कारण और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जन कल्याणकारी नियत और भ्रष्टाचार को खत्म करने के संकल्प की छवि के कारण इन्वेस्टर्स समिट में 35000 करोड रुपए के इन्वेस्टमेंट के प्रस्ताव प्राप्त हुआ है और पूरे विश्व से लोग आज उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टमेंट प्राप्त हुआ है जिसके कारण उत्तर प्रदेश में एक बड़े रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। भारतीय जनता पार्टी के जन सेवा के कार्यक्रमों की सोच दूसरी पार्टियों की सोच में और नीति में नहीं आता क्योंकि हम लोग सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि इस संकल्प के साथ कि भारत माता के मस्तक को विश्व गुरु के रूप में स्थापित करना हैं इस संकल्प के साथ भारतीय जनता पार्टी कार्य कर रही है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा निकाय चुनाव की घोषणा किसी भी समय हो सकती है। एक-एक कार्यकर्ता चुनाव को लेकर तैयार रहे। सपा सरकार में गुंडई चरम पर होती थी, 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में गुंडों का राज था। गुंडे बदमाश, लफंगे गाड़ियों में बंदूक भर के घूमते थे बहु बेटी की इज्जत आबरू भी खतरे में थी। स्कूल कॉलेज बच्चियां पढ़ने के लिए जाने में डरती थी। लेकिन आज हमारी सरकार ने गुंडा माफिया के राज को खत्म कम कर प्रदेश में सुशासन स्थापित करने का कार्य किया है।
महिलाओं व बच्चियों पर होने वाले अपराध के लिए उनकी सरकार के लोग कहते थे कि गलती हो जाती है। लेकिन आज योगी सरकार ने दोषियों को फांसी से लेकर उम्र कैद दिलाने तक का कार्य 6 महीने के अंदर किया है।
sudha jaiswal