लखनऊ। श्रीगुरुकृपा यात्रा ट्रेन भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर टूरिस्ट बोर्डिंग ठहराव प्रदान करते हुए बुधवार को लखनऊ जंक्शन से शाम 5:40 बजे प्रस्थान कर सीतापुर से 7:40 बजे, शाहजहांपुर से 9:40 बजे, पीलीभीत से 11:40 बजे, दूसरे दिन 6 अप्रैल को बरेली से 1:10 बजे, रामपुर से 1:45 बजे, मुरादाबाद से 2:45 बजे छूटकर टूरिस्ट हाल्ट के लिए आनन्दपुर साहिब 10 बजे पहुंचेगी। तीसरे दिन 7 अप्रैल को यह गाड़ी आनंदपुर साहिब से 12:30 बजे प्रस्थान कर सरहिंद 2:30 बजे पहुंचकर टूरिस्ट हाल्ट करते हुए सरहिंद से 9 बजे छूटकर चौथे दिन 8 अप्रैल को बठिण्डा 5 बजे पहुंचेगी। 8 अप्रैल को 5 बजे से 9 बजे तक बठिण्डा में टूरिस्ट हाल्ट देते हुए बठिण्डा से 9 बजे छूटकर पांचवे दिन 9 अप्रैल को 7 बजे अमृतसर पहुंचेगी तथा टूरिस्ट हाल्ट देते हुए 9 बजे प्रस्थान करेगी। छठवें दिन 10 अप्रैल को दिन रात्रि यात्रा करते हुए सातवें दिन 11 अप्रैल को प्रात: 5 बजे नांदेढ़ पहुंचकर टूरिस्ट हाल्ट देते हुए 10 बजे छूटेगी। आठवें दिन 12 अप्रैल को बीदर स्टेशन पर 5 बजे पहुंचकर टूरिस्ट हाल्ट देते हुए 2:30 बजे छूटेगी। नौवें दिन 13 अप्रैल को दिन रात्रि यात्रा करते हुए दसवें दिन 14 अप्रैल को 5 बजे पटना पहुंचकर टूरिस्ट हाल्ट देते हुए 11 बजे छूटेगी। यात्रा की समाप्ति पर यात्रियों को उनके गन्तव्य पर उतारते हुए ग्वारहवें दिन 15 अप्रैल को लखनऊ जंक्शन 1:45 बजे पहुंचेगी तथा यहां से 2:15 बजे छूटकर सीतापुर से 4:35 बजे, शाहजहांपुर से 6:30 बजेए पीलीभीत से 7:50 बजे, बरेली से 9:10 बजे, रामपुर से 10:05 बजे तथा मुरादाबाद से 10:45 बजे छूटकर बारहवें दिन 16 अप्रैल को नई दिल्ली 3:30 बजे।
14 कोच वाली आधुनिक है गुरूकृपा यात्रा ट्रेन
लखनऊ । श्रीगुरुकृपा यात्रा ट्रेन भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में स्लीपर के 9, सेकेण्ड एसी का 1, थर्ड एसी का 1 जनरेटर सह लगेज यान के 2 तथा पेण्ट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 14 अत्याधुनिक आरामदायक एलएचबी कोच लगाये गये हैं। सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरा एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया गया है। एक स्लीपर कोच में पूजा घर भी बनाया गया है। सभी कोचों में फायर अलार्म सिस्टम एवं बेहतर राइडिंग कम्फर्ट के लिए एयर स्प्रिंग लगाया गया है।
sudha jaiswal