सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मंत्र पर करें काम-कौशल
विनर का सहयोग करते हुए रनर नगर पंचायत में कराएं विकास
लखनऊ।भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव विकास के रास्ते पर चल रही है।सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का मूल मंत्र लेकर हम सिर्फ विकास करना चाहते हैं दलीय राजनीत में न फंसकर हमें अपनी नगर पंचायत का चौमखी विकास करना है।भारत सरकार के आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर ने वृहस्पतिवार को नगर पंचायत मलिहाबाद में सीएम एनएसवाई के तहत करीब 45 लाख की लागत से पूर्ण हो चुके कार्यों के लोकार्पण के अवसर पर बोल रहे थे।इसके पहले अध्यक्ष(प्र)अहसन अज़ीज़ खान ने बुके देकर उनका स्वागत व आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लोग आपको भ्रमित करेंगे कि वर्तमान अध्यक्ष अन्य पार्टी से चुनाव जीती हैं उनसे कैसे हम कोई काम कहें तो निसंकोच आप जनहित के काम बताइए सब पूरे कराए जाएंगे।नगर पंचायत में सैकड़ो की संख्या में आवास दिए गए।5 पानी की त टंकियां और बन रही हैं।उन्होंने कहा कि अगर मलिहाबाद नगर पंचायत में विकास की गंगा बहानी है तो विनर और रनर को मिलकर काम करना होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं और नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि जब पाकिस्तान में खरीदने पर भी राशन नहीं मिल रहा है उस समय हमारे देश मे लोगों को फ्री राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस दौरान नगर पंचायत ईओ प्रेम नारायण,भाजपा अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विकास किशोर आशू,ब्लॉक प्रमुख(प्र)मीनू वर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र अवस्थी,पूर्व सभासद नरेन्द्र यादव काटू,अरविंद शर्मा,सदस्य व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
sudha jaiswal