कारागार विभाग एक परिवार की तरह है इसलिए सकारात्मक सोच व अच्छे विचारों के साथ सामूहिक रूप से समायोजन के साथ आगे बढ़े: कारागार मंत्री

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने शुक्रवार को राजधानी में कारागार विभाग की समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर राज्यमंत्री सुरेश राही डीजी कारागार एस एन साबत समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कारागार मुख्यालय में आयोजित हुई इस समीक्षा बैठक में मंत्री प्रजापति ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

उन्होंने जेल अधिकारियों से कहा कि अच्छे व्यवहार तथा मानवीय दृष्टि से बंदियों की समस्याओं को समझें, और कारागारों में चल रहे वन जेल वन प्रोडक्ट अभियान के बारे में कहा कि बंदियों द्वारा उत्पादित वस्तुओं की मार्केटिंग के ऊपर ध्यान देना अति महत्वपूर्ण है जिससे उन्हें एक अच्छी पारिश्रमिक मिले जिससे दूसरे बंदियों को प्रेरणा मिले तथा उनका मनोबल बढ़ाने में मदद मिले।
इस प्रकार वह स्वयं एवं अपने परिवार की मदद करके मानसिक तनाव से भी दूर रहेंगे। साथ ही उन्होंने वर्तमान के मार्केट को देखते हुए जेल उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार की बात कही। अंत में उनके द्वारा कहा गया की कारागार विभाग एक परिवार की तरह है इसलिए

सकारात्मक सोच व अच्छे विचारों के साथ सामूहिक रूप से समायोजन के साथ आगे बढ़े।
कारागार मुख्यालय से जारी प्रेस नोट के अनुसार शुक्रवार को हुई बैठक में ओवरक्राउडिंग, नवीन कारागारो के निर्माण की स्थिति, बजट आवंटन, उपकरणों की स्थिति, पदोन्नति, नवनिर्मित केंद्रीय कारागार इटावा का संचालन, ओ.डी.ओ.पी एवं कौशल विकास, समय पूर्व रिहाई, आजादी का अमृत महोत्सव व अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर राज्य मंत्री सुरेश राही ने कहा के कारागारों में ओवरक्राउडिंग और कम स्टाफ होने की वजह से स्टाफ में तनाव बढ़ता है इसीलिए स्टाफ की पूर्ति की आवश्यकता है। साथ ही कारागारो में जलभराव की समस्या को देखते हुए उन्होंने पुरानी कारागारो में वाटर हार्वेस्टिंग का सुझाव दिया।
पुलिस महानिदेशक कारागार ने बताया प्रदेश की कारागारो में लगभग एक तिहाई सजायाफ्ता तथा दो तिहाई विचाराधीन बंदी है, निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने और उसके निरीक्षण के माध्यम से ओवरक्राउडिंग अनुपात को 1.1-1.2 करने का लक्ष्य है।
इस मौके पर अपर महानिरीक्षक कारागार चित्रलेखा सिंह, उपमहानिरीक्षक ए के सिंह, उपमहानिरीक्षक शैलेन्द्र मैत्रेय, पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक शिवहरी मीणा, पुलिस अधीक्षक एस सी शाक्य, जेल अधीक्षक बृजेंद्र सिंह व अन्य अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे
सुप्रीम कोर्ट के राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से यूपी कांग्रेस नेताओं में खुशी की लहर