लखनऊ। मोहनलालगंज के सिसेण्डी मे बुधवार की दोपहर गरीब की झोपडी मे अचानक आग लग गई और झोपडी मे रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया । इस अग्निकांड की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने पीड़ित को आर्थिक सहायता व राशन देकर मदद की वही आवास के लिए खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया। मोहनलालगंज से सिसेंडी गांव के बाहर रहने वाले मजदूर कल्लू रावत की फूस की झोपड़ी में बुधवार की दोपहर उस समय आग लग गई जब 10 वर्षीय पुत्र को छोड़कर परिवार के सभी सदस्य मजदूरी करने बाहर गये हुए थे ।
झोपडी मे अचानक लगी आग देखकर बच्चे ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई आग की लपटों से झोपड़ी को घिरा देखकर पड़ोसी व ग्रामीण आग बुझाने लगे। लोगों के प्रयास के बाद जब आग बुझी तब तक झोपडी मे रखा राशन व कपडे गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो चुका था और आग की चपेट मे आकर मजदूर की एक गाय भी झुलस गयी। घटना के बाद मौके पर पहुचे एसडीएम ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने के साथ ही राशन उपलब्ध कराया। एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने बताया कि लेखपाल प्रताप शंकर से रिपोर्ट मागी गयी है इसके बाद परिवार को सरकारी आर्थिक मदद देने व सरकारी आवास भी दिलाया जाएगा।
sudha jaiswal

