काकोरी में सपा,भाजपा,बसपा कर रहे जीत का दावा
बहुत कम अंतर से होगी हार-जीत
लखनऊ। नगर पंचायत के सम्पन्न हुये मतदान के बाद अब सभी की नजरें मतगणना पर टिकी हुयीं हैं। भाजपा,सपा व बसपा पार्टी के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी की जीत के दावे कर रहे हैं। वहीं लोगों के अनुसार इस बार काकोरी नगर पंचायत अध्यक्ष पद की सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने के पूर्ण आसार है। हार-जीत किसी की भी लेकिन जीत और हार का चुवानी परिणाम बहुत कम ही वोटों के अंतर से होगा।

नगर पंचायत काकोरी में अध्यक्ष पद पर भाजपा से रोहित साहू,सपा से मोहम्मद इब्राहिम मंसूरी,बसपा से अब्दुल खालिक गुड्डू,कांग्रेस से रियाज अहमद,आम आदमी पार्टी से हसरत अली और निर्दल सलमान इस्तियाक चुवानी मैदान में हैं। विगत 4 मई को काकोरी में मतदान सम्पन्न हो हुआ। जिसकी मतगणना आज 13 मई शनिवार को सदर तहसील में होगी।नगर पंचायत के मतदाताओं ने बताया कि इस बार भाजपा,सपा व बसपा के बीच कड़ा मुकाबला है। जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा यह तो परिणाम ही बताएगा। हालांकि तीनों पार्टियों के समर्थक अपने अपने प्रत्याशी को विजयी मान रहे हैं। कोई भी अपने को कम नहीं आंक रहा है। काकोरी नगर पंचायत पर वर्तमान में समाजवादी पार्टी का कब्जा है।

निवर्तमान चेयरमैन असमी खान पत्नी नजमी खाँ सपा से चेयरमैन हैं। लेकिन इस बार अध्यक्ष की सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होने के कारण वह चुवान से पहले ही चुवानी दौड़ से बाहर हो गईं। समाजवादी पार्टी,भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के समर्थकों में जीत को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। तीनों के समर्थक अपने प्रत्याशी को चार हजार से अधिक वोट मिलने का दावा करते हुए जीत पक्की मान रहे हैं।

इसके बावजूद सभी प्रत्याशी और उनके समर्थक अपने को मुख्य चुनावी मुकाबले में मानते हुए जीत का दावा कर रहें हैं। फिर हाल चुनावी परिणाम कुछ भी हो।लेकिन कड़ा मुकाबला होने के पूरे असार है।यदि लोगों ने जातीय समीकरण के आधार और पार्टी बेश मान कर मतदान किया होगा, तो चुनावी परिणाम चौकाने वाले भी हो सकते हैं। जिसकी लोगों को उम्मीद भी न होगी। कि ऐसा भी चुनावी परिणाम आ सकता है।
sudha jaiswal