लखनऊ। राजधानी स्थित मदेहगंज थानाप्रभारी सुनील कुमार आजाद ने डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक , एडीसीपी मनीष सिंह एवं एसीपी महानगर नेहा त्रिपाठी के दिशा निर्देश में चलाया लुच्चे लफंगों चोरो और सट्टेबाजों पर अपना हण्टर। सुनील कुमार आजाद और उनकी टीम पूरी लगन व मेहनत के साथ अपने काम मे जुट गई। उनकी टीम को कड़ी मेहनत के बाद मिली बड़ी सफलता । क्षेत्र में चल रहे अवैध रूप से सट्टे के कारोबारियों को शुक्रवार को धर दबोचा। सट्टे के कारोबारियों को गिरफ्तार करने के बाद जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 6 अदद सट्टा पर्ची व 1610 रु भी बरामद हुवे अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान सतत चलाया जायेगा।
sudha jaiswal