लखनऊ। प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)गुलाब देवी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं में सफल हुए विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी है। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों का भी उत्साहवर्धन कर उन्हें शुभकामना दी। उन्होंने ईश्वर से सभी सफल छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है। उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से बधाई दी और कहा कि इसी तरह कठिन परिश्रम कर आने वाली परिक्षाओं में अपना सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज करें।
sudha jaiswal