लखनऊ। हार्टलैण्ड मून राइट्स फाउंडेशन केंद्रीय कार्यालय का गुरुवार को सेक्टर ई सीतापुर रोड योजना जानकीपुरम में सायंकाल पांच बजे फाउंडेशन के सीएमडी डॉ आरएस जैसवारा, रमेश सिंह द्वय द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटित किया गया। उद्घाटन के अवसर पर गौतम राणे सागर, जीडी निरंकारी अध्यक्ष फाउंडेशन, इंजीनियर मनीष सिंह, सर्वेश कुमारी सिंह, शौकत अली सिद्दीकी, संदीप कुमार श्रीवास्तव, सरदार अली, सोहन लाल वर्मा, अंकित भान, मनीष भारतीय सिंह, यदुनाथ सिंह यादव सही फाऊंडेशन के कई संचालक व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
sudha jaiswal