नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन कॉउंसिल नैक (एनएएसी) ने जयपुरिया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट, लखनऊ को ए+ ग्रेड मान्यता प्रदान की है
लखनऊ। नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन कॉउंसिल नैक (एनएएसी) ने जयपुरिया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट, लखनऊ को ए+ ग्रेड मान्यता प्रदान की है। जयपुरिया लखनऊ अपनी स्थापना के 27वें वर्ष में चल रहा है। एक संस्थान के रूप में 2012 से इसे नैक मान्यता (साइकिल-1, ग्रेड ए, स्कोर 3.20) प्राप्त करने की दुर्लभ उपलब्धि हासिल हुई है।
यह बात जयपुरिया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट लखनऊ की डायरेक्टर डॉ. कविता पाठक ने जयपुरिया सभागार में सोमवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कहीं।

उन्होने बताया कि 2017 में जयपुरिया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट, लखनऊ को साइकिल-2 में पुन: 3.32 स्कोर के साथ ग्रेड ए मान्यता दी गई। 2023 में संस्थान ने साइकिल-3 मूल्यांकन में 3.45 स्कोर के साथ ए+ ग्रेड का मील का पत्थर हासिल किया। इसके शैक्षणिक कार्यक्रम एनबीए द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। नैक पीयर टीम ने जयपुरिया लखनऊ की टीचिंग और लर्निंग, फैकल्टी, और छात्र विकास, इन्क्यूबेशन इत्यादि पहलुओं की सराहना की।
यह परिणाम संस्थान द्वारा अपने पिछले ग्रेड (बी++) पर की गई अपील पर आधारित है, अपील की अनुकूल सुनवाई पर नैक पीयर टीम का दोबारा दौरा हुआ और अंतिम ग्रेड ए+ प्रदान किया गया।

उच्च शिक्षा की मात्रा और गुणवत्ता (प्रस्तावित शैक्षणिक कार्यक्रमों की प्रासंगिकता और उत्कृष्टता) दोनों ही महत्वपूर्ण होती हैं। जयपुरिया इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट, लखनऊ की डीन एकेडेमिक्स डॉ. सुषमा विश्नानी ने बताया कि नैक की स्थापना स्वयंसेवी संस्थानों को आत्मनिरीक्षण और एक प्रक्रिया के माध्यम से निर्धारित मापदंडों के अनुसार उनके प्रदर्शन का आकलन करने के लिए की गई है जो संस्थानों को मान्यता प्रदान करती है।
साइकिल-3 के लिए नैक कोआर्डिनेटर के रूप में मुझे इस परिणाम पर खुशी हो रही है; जो हमारे संस्थान की अच्छी तैयारियों और मजबूत प्रणालियों को रेखांकित करता है।
लखनऊ में मिलियन फार्मर्स स्कूल कार्यक्रम में प्रदेश भर के किसानों से वर्चुअल रूबरू हुए कृषि मंत्री