मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत स्कूल भी भेजा जायेगा,बच्चों को 18 साल की उम्र तक सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है
लखनऊ। पूरे उत्तर प्रदेश में बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने के लिए योगी सरकार द्वारा अभियान चलाए जा रहे हैं, इन अभियान के तहत राजधानी में बुधवार को 102 बच्चों को भिक्षावृत्ति के काम से मुक्त कराया गया। और सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ भी दिया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज 102 बच्चों को बाल सेवा योजना के साथ जोड़ा जा रहा है। योगी सरकार ने उम्मीद संस्थान को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि गिरोह बच्चों को विकलांग बनाकर कर भिक्षा मंगवाते हैं पर अब ऐसा नहीं होगा । उन्होंने कहा कि बच्चों के मन में उत्साह और तमन्ना है, जज्बा है। उसको प्लेटफॉर्म देने का काम प्रशासन और संस्थाएं कर रही हैं। इस अवसर में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2017 से प्रदेश में 1 करोड़ 91 लाख बच्चों को योजना का लाभ दिया गया।

बेसिक शिक्षा परिषद के बच्चों को पढ़ाई का समान दिया जा रहा है। कोरोना की चपेट में आने के कारण जिन बच्चों के अभिभावकों की जान गई उनका सर्वे कराया। जो स्कूल नहीं जा पा रहे थे, उन्हें मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत स्कूल भेजा गया। सामान्य बच्चों की तरह जीवन देने के लिए राज्य सरकार द्वारा लाई गई इस योजना के तहत सरकार ऐसे बच्चों को उनके बेहतर भविष्य के लिए शिक्षित करेगी। वहीं सरकार द्वारा 2500 रुपए हर माह भी दिया जाएगा। जिससे कि बच्चों को दोबारा भिक्षावृत्ति ओर जाने से रोका जा सके। इसके तहत आने वाले इन सभी बच्चों को 18 साल की उम्र तक सरकार द्वारा आर्थिक सहायता भी दी जाती है।
sudha jaiswal
गोरखपुर लखनऊ के बीच 120 किमी की रफ्तार से दौड़ी वंदे भारत, ट्रायल सफल