प्रदेश के अंदर 10 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जा रहा है और 3 करोड़ से अधिक लोगों को फ्री राशन उपलब्ध कराया जा रहा है
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन जन सभा को सम्बोधित किया इस अवसर पर मुख्य रूप से उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना,स्वतंत्र देव सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, लखनऊ महानगर अध्यक्ष एमएलसी मुकेश शर्मा, विधायक राजेश्वर सिंह ,जिला अध्यक्ष कृष्ण लोधी, भाजपा नेता नीरज सिंह व अर्पणा यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है भारत का नागरिक अब दुनिया में जहां कहीं भी जाता है सम्मान की निगाहों से देखा जाता है । वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती हुई ताकत और प्रतिष्ठा, भारत की सुरक्षा वहीं दूसरी ओर इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास के कार्य एयरपोर्ट ,आईआईटी ,एम्स ,आई आई एम जैसे संस्थानों का समयबद्ध निर्माण पूरा करते हुए हम सब ने देखा है । गरीब कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत करोड़ों लोगों को आवास मिले, गैस कनेक्शन दिए गए और पिछले 9 वर्ष में जरूरतमंदों को शौचालय उपलब्ध कराए गए । करोड़ों लोगों के जन धन अकाउंट खोले गए और करोड़ों लोगों को आयुष्मान भारत के अंतर्गत 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया गया। करोना कालखंड में 3 वर्षों से दुनिया के अंदर भारत ही एक महान देश है जो अपने नागरिकों को राशन की सुविधा 80 करोड़ लोगों को दे रहा है । वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमारे प्रधानमंत्री मोदी दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी का जो विजन है वही हमारा मिशन है और हम लोगों ने उसी पथ पर आगे बढ़ते हुए मात्र 6 वर्षों में 54 लाख गरीबों को आवास दिया है ,गरीबों को शौचालय उपलब्ध कराया गया है। उज्जवला योजना के तहत फ्री कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं । आजादी के बाद यूपी के गांवों में 6 वर्ष के अंदर बिजली पहुंचाई और फ्री में लोगों को बिजली के कनेक्शन भी उपलब्ध कराने के कार्य किए। प्रदेश के अंदर 10 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जा रहा है और 3 करोड़ से अधिक लोगों को फ्री राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।
जब कोई बाहर से लखनऊ आता है तो यहां की स्वच्छता को देखकर प्रसन्न हो जाता है। यह काम पुरानी सरकारें भी कर सकती थी लेकिन जब इन का पेट भरे तब यह संभव होता। लेकिन इनको अपने परिवार के अलावा किसी चीज से मतलब नहीं था। उस से बाहर निकल नहीं सकते थे ,और यह जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर रही थी, युवाओं के सामने रोजगार का संकट खड़ा कर दिया था। महापौर पद पर सुषमा को विजय बनाएं पार्षद भी विजई हो यह अपील के लिए मैं विशेष रूप से आपके बीच आया हूं 110 वार्ड लखनऊ में है और प्रदेश का सबसे बड़ा नगर निगम लखनऊ का है ।लखनऊ के विकास से जुड़े हुए हर कार्य सुचारू रूप से संपन्न होंगे । हर स्ट्रीट वेंडर को पीएम सुनिधि योजना से जुड़ेंगे। जल निकासी योजना का भी समाधान होगा ।गोमती नदी जिसको सपा बसपा ने प्रदूषित कर दिया था ,उसको निर्मल करने के लिए योजना बनाकर गंगा की तरह स्वच्छ और निर्मल बनेगी। वहीं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा सुषमा खर्कवाल ने 110 वार्डों में जाकर जनता का आशीर्वाद लिया है। उन्होंने कहा मतदान की पर्ची सहेज कर रख ले और मतदान वाले दिन सबसे पहले मतदान फिर जलपान करें। अपने आसपास के सभी मतदाताओं को निकालकर मतदान स्थल पर पहुंचाने का काम करें। जिस प्रकार से भाजपा को जनसमर्थन मिल रहा है उसको देखकर लगता है पिछली बार से भी अधिक मतों से जीत होगी। पूर्व मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी की लहर चल रही है। पूरे भारत में मोदी लहर है और उत्तर प्रदेश में योगी तूफान चल रहा है। सुरेश खन्ना ने कहा उत्तर प्रदेश की जनता पूर्व में चारों पार्टियों को सत्ता का मौका दिया लेकिन वह सब जनता का विश्वास नहीं जीत पाए। भारतीय जनता पार्टी की दोबारा सरकार बनी और कानून व्यवस्था से उत्तर प्रदेश की जनता का विश्वास जीता। महापौर पद की प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल ने कहा मैं हमेशा कार्यकतार्ओं के बीच रही हैं और आगे भी संगठन व कार्यकतार्ओं के कार्यों के लिए पूरी तरह समर्पित रहूंगी।
sudha jaiswal