मुख्यमंत्री ने छात्रों को ड्रेस, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता मोजा, स्टेशनरी के लिए अभिभावकों के खाते में भेजे धनराशि
प्रति छात्रा दिए गए 1200 रुपए
डीबीटी के माध्यम से जारी की गई राशि की निगरानी करें शिक्षक

लखनऊ। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने परिषदीय स्कूलो के बच्चों को दिया खुशियों का तोहफा । आप को बता दें कि इस
गिफट को पाकर नन्हें-नन्हें बच्चों का खुशी का ठिकाना नहीं था। वे खुशी से लबालब थे। बुधवार को सरकारी स्कूल के बच्चों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ड्रेस दिए। परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को ड्रेस, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता मोजा, स्टेशनरी के लिए अभिभावकों के खाते में धनराशि भी भेजी गई। 1.91 करोड़ छात्रों तक 1200 रुपए भेजे गए। इस दौरान 125 कस्तूरबा गांधी विद्यालय का लोकार्पण भी योगी ने किया।

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 1200 रुपए की धनराशि भी दी गई। यह राशि निशुल्क यूनिफॉर्म के लिए सीधे अभिभावकों के खाते में भेजी गई। इससे पहले स्कूल के बच्चों को मिलने वाले ड्रेस को लेकर काफी शिकायतें रहती थीं, लेकिन उन शिकायतों को दूर करने के लिए अब डीबीटी माध्यम का उपयोग किया जाता है।

मुख्यमंत्री योगी ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश को गरीबी से मुक्त करने के जिस लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता मिली है, वह बड़ी उपलब्धि है। उत्तर प्रदेश में जो लोग गरीबी से मुक्त हुए हैं वो सक्षम हुए हैं। नीति आयोग ने जो पैरामीटर तय किए थे, उसमें सबसे पहला पैरामीटर शिक्षा ही था। शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन की दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं और आने वाले 5-10 साल में
इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे।

सीएम योगी ने कहा कि डीबीटी के माध्यम से जो पैसा यूनिफॉर्म, जूते-मोजे और स्टेशनरी के लिए भेजा गया है, उसमें हमारे शिक्षकों की भी जिम्मेदारी है कि वो सुनिश्चित करें कि बच्चे नियमित रूप से यूनिफॉर्म में स्कूल आएं।
ब्लॉक के चलते लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र समेत कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी