पुलिस महानिदेशक कारागार साबत ने मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी
लखनऊ । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं मुख्यालय में ध्वजारोहण करके स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कारागार मुख्यालय पर पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार एस एन साबत का स्वागत चित्रलेखा सिंह, ए के सिंह उपमहानिरीक्षक मुख्यालय, शैलेंद्र मैत्रेय उपमहानिरीक्षक, पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक शिवहरी मीणा, पुलिस अधीक्षक एस सी शाक्य व अन्य अधिकारियों ने किया तथा सर्वप्रथम पुलिस महानिदेशक कारागार साबत ने मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया तथा गार्ड सहित आदर्श कारागार लखनऊ के बंदियों के बैंड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को राष्ट्रीय सलामी प्रस्तुत की व राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक कारागार साबत ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि साल भर से हम जो आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे थे , आज अमृत महोत्सव का समापन भी है।

उन्होंने महात्मा गांधी एवं सभी स्वतंत्रता सेनानी जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण निछावर किए उन्हें नमन किया तथा सभी उपस्थित गण को पंचप्राण की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि पुलिस, कारागार, न्याय तंत्र देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। हमें अपने दिए गए कार्यों को पूरी मेहनत से श्रेष्ठतम तरीके से करना चाहिए।
नवीन मॉडल प्रिजन एक्ट, जेल मैन्युअल के द्वारा कारागारों को एक सुधार ग्रह के रूप में स्थापित किया जा रहा है जिससे कारागार के बंदी पुन: समाज की मुख्य धारा में समायोजित हो सके और रोल मॉडल बनकर बाकी बंदिया को प्रेरित कर सकें। जिलों में हो रहे कार्यक्रम जैसे क्लीन जेल ग्रीन जेल, टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल के बारे में भी बताया।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक कारागार द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके द्वारा कारागार विभाग में दिए गए सराहनीय योगदान के उपलक्ष में प्रशंसा चिन्ह हीरक, प्रशंसा चिन्ह गोल्ड, प्रशंसा चिन्ह सिल्वर व प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। यहां उल्लेख करना महत्वपूर्ण है की डी जी कारागार साबत को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत सरकार के गृह मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा सेवा अभिलेख के आधार पर अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया है।
लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस पर निदेशक सूचना शिशिर ने पं. दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर में फहराया तिरंगा