लखनऊ। होली त्योहार पर मुम्बई आवागमन करने वाले यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन दो स्पेशल ट्रेन नम्बर-02541/02542 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर दो और 05193/05194 छपरा-पनवेल होली स्पेशल तीन फेरों के लिए चलाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि इन ट्रेनों के संचालन से उत्तर प्रदेश व बिहार से मुम्बई जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस होली स्पेशल
ट्रेन नम्बर-02541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस होली स्पेशल 3 एवं 10 मार्च को गोरखपुर से रात्रि 8:55 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा, दूसरे दिन बादशाहनगर देर रात्रि 1:43 बजे, ऐशबाग 2:20 बजे, कानपुर सेन्ट्रल , भरवा सुमेरपुर, रागौल, बान्द्रा, चित्रकूट धाम, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, तीसरे दिन भुसावल, नासिक रोड तथा कल्याण से छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुबह 7:25 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 02542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर होली स्पेशल 05 एवं 12 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर 12:45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन ऐशबाग शाम 7:25 बजे, बादशाहनगर 7:47 बजे, छूटकर तीसरे दिन गोरखपुर मध्य रात्रि 12:30 बजे पहुॅचेगी।
छपरा-पनवेल होली स्पेशल
05193 छपरा-पनवेल होली स्पेशल 02, 9 एवं 16 मार्च को छपरा से दोपहर 3:20 बजे प्रस्थान कर बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, बनारस, प्रयागराज, दूसरे दिन सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड, कल्यान से छूटकर पनवेल रात्रि 9:00 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05194 पनवेल-छपरा होली स्पेशल 03, 10 एवं 17 मार्च को पनवेल से रात्रि 10:50 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन छपरा सुबह 8:50 बजे पहुँचेगी।
sudha jaiswal