लखनऊ। ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ट्रेन नम्बर- 09183/09184 मुम्बई सेण्ट्रल-बनारस ग्रीष्मकालीन स्पेशल व 01115/01116 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर वातानुकूलित साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों के संचालन से मुम्बई जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
मुम्बई सेण्ट्रल-बनारस ग्रीष्मकालीन स्पेशल
ट्रेन नम्बर-09183 मुम्बई सेण्ट्रल-बनारस ग्रीष्मकालीन स्पेशल 03 मई से 28 जून प्रत्येक बुधवार को मुम्बई सेण्ट्रल से रात्रि 10:50 बजे प्रस्थान कर बोरीवली, दूसरे दिन वापी, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टुण्डला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, भोगाँव, फर्रुखाबाद, तीसरे दिन कन्नौज, कानपुर सेण्ट्रल, लखनऊ तड़के 4:25 बजे, रायबरेली जं0, अमेठी, प्रतापगढ़, जंघई तथा भदोही से छूटकर बनारस सुबह 10:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में 09184 बनारस-मुम्बई सेण्ट्रल ग्रीष्मकालीन स्पेशल 05 मई से 30 जून प्रत्येक शुक्रवार को बनारस से दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन मुम्बई सेण्ट्रल तड़के 4:35 बजे पहुंचेगी ।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन नम्बर-01115 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल 25 अप्रैल से 20 जून तक प्रत्येक मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपरह 12:45 बजे प्रस्थान कर कल्यान, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, दूसरे दिन इटारसीे, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, चित्रकूटधाम, बांदा, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ रात्रि 9:05 बजे, गोण्डा तथा तीसरे दिन बस्ती से छूटकर गोरखपुर तड़के 2:45 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 01116 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन सप्ताहिक स्पेशल 27 अप्रैल से 22 जून तक प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से सुबह 06.15 बजे प्रस्थान कर लखनऊ पूर्वान्ह 11.15 बजे, लोकमान्य तिलक टर्मिनस अगले दिन दोपहर 2:40 बजे पहुँचेगी।
sudha jaiswal