वाया लखनऊ होकर होगा संचालन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा 3 मई से 28 जून के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
लखनऊ। उत्तर रेलवे प्रशासन ने आगामी ग्रीष्मकालीन में ट्रेनों में वेटिंग व बढ़ती भीड़ को देखते हुये मुंबई से बनारस के बीच गर्मी स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन वाया लखनऊ होकर चलाई जायेगी ।स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियों को आवागमन में बेहतर सुविधा मिलेगी । यह ट्रेन 3 मई से 28 जून के बीच चलेगी ।
उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा के मुताबिक ट्रेन संख्या 09183/09184 मुंबई सेंट्रल-बनारस विशेष साप्ताहिक गाड़ी का संचालन किया जाएगा। विस्तृत विवरण निम्नवत हैं यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 04.35 बजे प्रत्येक बुधवार को प्रस्थान करेगी । वहीं बनारस से वापसी में 5 मई से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी । इस ट्रेन में प्रथम श्रेणी वातानुकूलित-एक ,वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के तीन, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के आठ,वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकॉनोमी- दो , एलएसएलआरडी-एक समेत कुल 16 कोच लगेंगे । स्पेशल ट्रेन का
मुंबई सेंट्रल, बोरीवली,वापी,सूरत ,वडोदरा,रतलाम,कोटा,सवाईमाधोपुर,गंगापुर सिटी,भरतपुर,अछनेरा,आगरा फोर्ट, टूंडला,शिकोहाबाद,मैनपुरी, भोंगांव,फ़र्रुखाबाद,कन्नौज,कानपुर सेंट्रल,लखनऊ,रायबरेली जंक्शन,अमेठी, प्रतापगढ़, जंघई ,भदोही स्टेशनों पर ठहराव होगा ।
sudha jaiswal
ReplyForward |