लखनऊ प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा शनिवार को शाम 6 बजे नगर निगम, लखनऊ दयानिधानपार्क लालबाग में आयोजित
मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर ना थ्रो, ना थ्रो आभियान की शुरूआत की साथ ही पार्क में स्थापित
काल सेंटर का उद्घाटन किया। नगर विकास मंत्री के अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि नेहा शर्मा निदेशक लोकल बॉडी, नगर आयुक्त इंदरजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त श्री अवनींद्र कुमार एवं पंकज सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहे। ऊर्जा मंत्री नगर निगम द्वारा वाहनों की बेस्ट से तैयार किए गए इलेक्ट्रिक वाहन का निरीक्षण किया और इस इन्नोवेशन की प्रशंसा की। जरदोजी एवं बेकार पेपर से तैयार की गई ज्वेलरी, खिलौने को देखकर एक नए तरह का नवाचार को प्रोत्साहित किया। लखनऊ शहर के 110 वार्डों में खोले गए ना थ्रो ट्रिपल आर सेंटर में शहर के रहवासी एवं संस्थान इत्यादि इन सेंटर पर आकर ऐसी वस्तुएं जमा करवा सकते हैं जिन्हें या तो रियूज किया जा सके या रिसाइकिल किया जा सके। हर एक सेंटर पर करीब 11 तरह के बैंक स्थापित किये गए हैं।जिनमें बुक बैंक, स्कूल ड्रेस बैंक, फुटवेयर बैंक, आम की गुठली बैंक, कपड़ा बैंक, थैला बैंक, बर्तन बैंक, फर्नीचर बैंक, चिकन कारी/जरदोजी बैंक, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बैंक एवं चश्मा बैंक खोले गए हैं। इन बैंक में शहर के नागरिक ऐसी वस्तुएं जिन्हें वे सफाई गाड़ी में फेंक देते हैं, जिसमें कपड़े, खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व किताबें इत्यादि शामिल हैं। उन्हें फेंकने के बजाय इन सेंटरों पर बनी बैंक में जमा कर सकेंगे। जिन्हें आगे किसी जरूरत मंद अथवा रिसाइक्लर को इस्तेमाल करने योग्य बना कर निशुल्क रूप से दिया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त लखनऊ नगर में भी ओडीओपी के तहत तैयार की जा रही वस्तुओं के अपशिष्ट को भी रिसाइकिल कर विशेष उत्पाद बनाये जाएंगे।जिसके लिए विशेष तौर पर गोबर बैंक व आम की गुठली बैंक का संचालन किया जाएगा। शनिवार को इन सभी सैंटर का शुभारंभ वृहद रूप से किया जाएगा एवं शहर के एनजीओ एवं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से इन्हें संचालित किया जाएगा।
sudha jaiswal