मॉनसून में स्किन ऑयली रहने से स्किन का रंग काफी डार्क हो जाता है
Face Pack For Oily Skin: मॉनसून का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में स्किन का चिपचिपापन फेस को अधिक ऑयली और एक्ने की समस्या को बढ़ाता हैं। ये मौसम उमस भरा होता है। जिस कारण स्किन और अधिक ऑयली हो जाती है। स्किन ऑयली रहने से स्किन का रंग काफी डार्क लगता है, पिंपल्स की समस्या और त्वचा काफी डल भी नजर आती है।
वैसे, तो इन समस्याओं को दूर करने के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार इनको लगाने से मन मुताबक रिजल्ट भी नहीं मिलता है। ऐसे में मॉनसून में ऑयली स्किन की परेशानियों को दूर करने के लिए होममेड फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

ये त्वचा को हेल्दी रखने के साथ स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को कम करेंगे। ये फेस पैक स्किन को फ्रेश रखेंगे। जिससे पिंपल्स की समस्या कम होगी। इन फेस पैक के इस्तेमाल से स्किन लंबे समय तक मॉइस्चराइज भी रहेगी। जिससे डल स्किन की समस्या दूर होगी। आप घर पर मुल्तानी मिट्टी से आसानी से कई तरह के फेसपैक बना सकती हैं। आइये इस मॉनसून के मौसम में जानते हैं ऑयली स्किन और पिंपल्स की समस्या को दूर करने के लिए कैसे बनाएं फेसपैक।
1- मुल्तानी मिट्टी और दूध– आप 2-3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और 2 चम्मच दूध लें। दोनों को मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगा लें। सूखने पर ठंडे पानी से फेसवॉश कर लें। इससे आपकी त्वचा एकदम सॉफ्ट और ऑयल फ्री हो जाएगी।
2- मुल्तानी मिट्टी और शहद– झुर्रियों को मिटाने के लिए ये असरदार पैक है। इसे बनाने के लिए 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर, 1 चम्मच गुलाब जल और 1/2 चम्मच शहद लेकर मिक्स कर लें। इसे फेस पर अप्लाई करें और सूखने पर चेहरे को पानी से धो लें।
3- मुल्तानी मिट्टी और हल्दी- मुंहासे और झुलसी स्किन की समस्या को दूर करने के लिए आप इस पैक को लगाएं। 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर में 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर और गुलाब जल मिला लें। इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने पर सादे पानी से धो लें।
Anupama Dubey