दो दर्जन किसानों की लगभग 28 बीघा खड़ी गेहूं की फसल आग से जलकर हुई खाक
लखनऊ। मोहनलालगंज के भौदरी गनियार गांव के पास शुक्रवार की दोपहर बाद हाई टेंशन लाइन के तार टूट कर पकी खड़ी गेहूं की फसल में गिरने से लगी आग के चलते दो दर्जन किसानों की लगभग 28 बीघा फसल जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने नहर व गड्ढों में भरे बरसाती पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे।जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी की मदद से ग्रामीणों ने 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजस्व टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर पीड़ित किसानों की सूची बनाकर एसडीएम को सौंप दी है। मोहनलालगंज के गनियार और भौदरी गांव के पीड़ित किसानों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर बाद लगभग 2:30 बजे खेतों में पकी खड़ी गेहूं की फसल में आग उस समय लग गई जब सैकड़ों बीघा खेत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार धनुवासाड विद्युत लाइन का तार राजू सरदार के खेत में लगे पोल से लकड़ी का क्राश फार्म टूट कर इंसुलेटर समेत खेत में गिर गया। और झूलते तारों से निकली चिंगारी गेहूं की फसल में लग गई । तेज हवा थपेड़ों के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते एक खेत से दूसरे खेतों में आग की लैपटे फैलती गई। खेतों में आग लगने की सूचना पाकर आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अमौसी रजबहा तथा गड्ढों में भरे पानी के सहारे फैल रही आग की लपटों को बुझाने का अथक प्रयास किया इसी पीजीआई फायर स्टेशन से पहुंची फायर ब्रिगेड के जवानों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने बताया कि नायब तहसीलदार की अगुवाई में मौके पर हल्का लेखपाल प्रताप शंकर को भेजा गया। जिसमें गनियार गांव के किसान सहजराम , चंद्रभान , सुमन ,केशन ,देशराज , रविंद्र , अरविन्द , सुषमा , जागेश्वर ,कंचन का 1-1 बीघा , रामसनेही , रामगोपाल , राधेलाल की डेढ़ – डेढ़ बीघा , जसबीर सिंह , लालती देवी आदि की पौने दो बीघा , दिलराज सिंह की 7 बीघा, रामलखन यादव की 5 बीघा , तथा भौदरी गांव के प्रमोद कि 10 बिस्वा, सरवन की डेढ विश्वा गेहूं की पकी खड़ी फसल जलकर खाक हो गई। जिसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजकर पीड़ित किसानों की मदद कराई जाएगी।
भौदरी ग्राम पंचायत के प्रधान देवेंद्र सिंह के मुताबिक दो दर्जन किसानों की लगभग 28 बीघे का लगभग 400 कुंतल गेहूं जलकर खाक हो गया है। इनमें से कुछ ऐसे किसान है जो अपनी आजीविका परिवार का भरण पोषण कर अपना परिवार इसी जमीन की फसल से चलाते थे उनके सामने संकट उत्पन्न हो गया है ेअधिशासी विद्युत अभियंता घनश्याम त्रिपाठी ने बताया कि धनुवासाड जाने वाली हाई टेंशन लाइन में खंभे पर लगे इंसुलेटर क्राश फार्म के टूटकर गेहूं की फसल में गिरने से लगी आग के चलते गनियार तथा भौदरी गांव के किसानों की फसल जल जाने की सूचना मिली है । तहसील से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर विभाग से निर्धारित मुआवजा किसानों को दिया जाएगा।
sudha jaiswal