मतदान के दौरान मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी की पोल खुली
लखनऊ। मोहनलालगंज नगर पंचायत के चेयरमैन व सभासद पद के लिए गुरुवार को हुए मतदान के दौरान मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी के चलते मतदाता सूची से सैकड़ों वोटरों के नाम गायब मिले। मतदान करने की ललक में मतदान बूथों तक पहुंचे तमाम वोटर मतदाता सूची में नाम न होने के कारण मायूस होकर घरों को लौट गए। प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया में घरों को वापस लौट रहे मतदाताओं का कहना था कि मोहनलालगंज के वार्ड संख्या 15 में 21 सौ मतदाताओं के स्थान पर मात्र 17 सौ मतदाताओं के नाम सूची में बचे हैं और 4 सौ नाम सूची से गायब है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिन्दौवा मतदान केंद्र पर एक मतदान कर्मी द्वारा बैलेट पेपर देने के दौरान एक पार्टी का निसान मतदाताओं को बताने की शिकायत पर उक्त मतदान कर्मी को हटाकर दूसरे मतदान कर्मी को जोनल मजिस्ट्रेट ने ड्यूटी पर लगाया। खिली चिलचिलाती धूप भी कुसली खेड़ा , फुलवरिया ,गौरा एक व दो , पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिन्दौवा, अतरौली, गनेश खेड़ा प्राथमिक विद्यालय मऊ एक व 2 मतदान केंद्र पर धूप से बचाव की व्यवस्था न होने पर मतदान करने के लिए लाइन में लगे मतदाता चिलचिलाती धूप में भी खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। मोहनलालगंज के डेहवा , रानीखेड़ा तथा गौरा 2 में मतदाताओं की लंबी लाइन लग जाने के कारण मतदान प्रक्रिया समयावधि के बाद देर शाम तक चलती रही। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मोहनलालगंज नगर पंचायत में मतदान 68 % के लगभग रहा। प्रशासन की सख्ती के चलते किसी भी मतदान केंद्र पर फर्जी वोटिंग के मामले सामने नहीं आए।
sudha jaswal