लखनऊ। राजधानी लखनऊ की नवगठित नगर पंचायत मोहनलालगंज के नवनिर्वाचित निर्दलीय नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदो का शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया, उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज हनुमान प्रसाद मौर्या ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई,इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। शनिवार को मोहनलालगंज नगर पंचायत कार्यालय में धूमधाम से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य ने द्वारा निर्दलीय सत्यम पांडे समर्थित नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश रावत एवं नवनिर्वाचित 16 सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई वही शपथ ग्रहण संपन्न होने के बाद नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह अपने दायित्वों को ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे जिससे इस नवगठित नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाया जा सके। निर्दलीय सत्यम पांडे समर्थित नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश रावत ने शपथ ग्रहण के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने जो भी जिम्मेदारी मुझे दी है, मैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पूरा करने का काम करूंगा और अपने नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। वही नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि सत्यम पांडे अपनी माता पूर्व प्रधान संध्या पांडे के साथ मंच पर पहुंचकर आए हुए सभी अतिथियों आगंतुकों एवं क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहां की राजेश रावत को चेयरमैन बनने से नवगठित नगर पंचायत में चौमुखी विकास होगा नगर पंचायत की जनता के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा और मैं अपने पिता स्वर्गीय सुजीत पांडे के आदर्शों पर चलकर नगर पंचायत के प्रत्येक व्यक्ति के साथ सुख दुख में हर वक्त खड़ा मिलूंगा और नगर के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा वही नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मनीष राय ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। वही कार्यक्रम के दौरान तेज आंधी और पानी से कार्यक्रम में अफरा तफरी का माहौल मच गया था वही आंधी और पानी को देखते हुए गिर रहे टेंट से पुलिस प्रशासन ने इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे के नेतृत्व में सभी को पंडाल से सकुशल सुरक्षित बाहर निकलवाया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष की सतर्कता से दुर्घटना टली
नगर पंचायत शपथ समारोह के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह का सराहनीय कार्य देखने को मिला जब नगर पंचायत शपथ ग्रहण समारोह दौरान आई आंधी और पानी से उड़ रहे टेंट को भीगते हुए सहयोगियों और पुलिसकर्मियों के साथ पकड़ कर तब तक रोके रखा जब तक पंडाल के भीतर फसे पुरुष व महिलाओं एवं उन्हें निकालने में लगे सभी लोग निकल नहीं गए जिससे भगदड़ में दुर्घटना होने से बच गई।
sudha jaiswal