लखनऊ। यात्री सुविधा समिति रेलवे बोर्ड के सदस्यों ने शुक्रवार को अपने दौरे के अन्तिम दिन वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आशुतोष गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में गोरखपुर जं0 व आनन्दनगर स्टेशनों पर उपलब्ध प्रदत्त यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया।
गोरखपुर जं. स्टेशन पर निरीक्षण के आरम्भ में यात्री सुविधा समिति के सदस्यों ने मुख्य प्रवेश द्वार, सरकुलेटिंग एरिया, पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, एसी प्रतीक्षालय, वीवीआईपी कक्ष, डारमेट्री एवं रिटायरिंग रूम, जन आहार, सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष व प्लेटफार्म पर कोच गाइडेंस सिस्टम व प्रदत्त यात्री सुविधाओं की उपलब्धता का आंकलन किया किया। उन्होंने गोरखपुर स्टेशन के प्लेटफार्म सं.-2 पर स्थित एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अंतर्गत टेराकोटा स्टाल का अवलोकन किया। तदुपरांत गोरखपुर जं0 के प्लेटफार्म सं0-9 की ओर खानपान स्टाल, फुट ओवर ब्रिज व लिफ्ट को देखा तथा मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री मे लिनेन सफाई व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। यात्री सुविधा समिति सदस्यों द्वारा स्टेशन पर उपलब्ध प्रदत्त यात्री सुविधाओं के सम्बन्ध में रेल यात्रियों से फीड बैक भी लिया। इसके पश्चात आनन्दनगर स्टेशन पहुॅचने पर यात्री सुविधा समिति के सदस्यों द्वारा यात्री सुविधाओं के अन्तर्गत सर्कुलेटिंग एरिया, सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, पुरूष एवं महिला प्रतीक्षालय, जन प्रसाधन सुविधा, फुट ओवर ब्रिज एवं एक स्टेशन एक उत्पाद स्टाल तथा खानपान स्टाल पर रेट लिस्ट का निरीक्षण किया तथा स्टेशन पर उपस्थित रेल यात्रियों से यात्री सुविधाओं का फीडबैक भी लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर प्रथम, स्टेशन निदेशक एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
sudha jaiswal