लखनऊ। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर-आर.वी. ब्लॉक हट के मध्य दोहरीकरण एवं यार्ड रिमाडलिंग के लिये प्री-नॉन इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का पुनर्निर्धारण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट आरिजिनेशन किया जायेगा।
पुनर्निधारण-
छपरा से 4 व 6 मई को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस 2 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
छपरा से 9 मई को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस 3 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
मार्ग परिवर्तन–
दुर्ग से 4 व 9 मई को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंड़िया-जबलपुर-कटनी के रास्ते, गोंड़िया से 4 से 9 मई को चलने वाली 15232 गोंड़िया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंड़िया-उसलापुर-कटनी के रास्ते एवं बरौनी से 3 से 8 मई को चलने वाली 15231 बरौनी-गोंड़िया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कटनी-उसलापुर-रायपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
शार्ट टर्मिनेशन व शार्ट ओरिजिनेशन
लखनऊ जं. से 8 मई को चलने वाली 12535 लखनऊ जं.-रायपुर एक्सप्रेस उसलापुर में यात्रा समाप्त करेगी। जबकि वापसी में रायपुर से 9 मई को चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस उसलापुर से चलायी जायेगी।
sudha jaiswal