लखनऊ। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के घोषित नतीजों में लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज के हाईस्कूल के 46 विद्यार्थियों में 8 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक व इण्टर में 63 छात्र-छात्राओं में 4 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। हाईस्कूल में सचिन रावत ने 93.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं इण्टर में हर्ष शुक्ला ने 93.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्थापक व महाप्रबन्धक डॉ. एसपी सिंह ने बच्चों, सभी शिक्षकों, प्रधानाचार्यो व अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
sudha jaiswal