कानपुर। गुरुवार को पुलिस लाइन में जमकर पुलिस ने खेली होली । पुलिस कमिश्नर से सहित अफसर और थानेदार व पुलिस कर्मी होली के कार्यक्रम में शामिल हुए। पुलिस अफसरों ने एक दसरे पर रंग-गुलाल लगाने के बाद जमकर डांस भी किया। इसमें पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड से लेकर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी, एडिशनल पुलिस कमिश्नर आनंद कुलकर्णी और सभी डीसीपी व एडीसीपी व एसीपी समेत थानेदार और भारी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
बता दें कि लगभग दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन में पुलिस की होली शुरू हुई। रंग बरसे भीगे चुनर वाली, होली के दिन सब मिल जाते हैं, रंगों में रंग मिल जाते है। पुलिस लाइन में एक के बाद एक होली के गीत शुरू हुए तो अफसर भी खुद को रोक नहीं पाए। पुलिस कमिश्नर ने फूलों की होली से आयोजन शुरू किया तो ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने गाने पर डांस शुरू किया। देखते ही देखते डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी, डीसीपी वेस्ट विजय ढुल, एडीसीपी वेस्ट आईपीएस लाखन यादव समेत सभी अफसर नाचने लगे।
इसके बाद एडीसीपी, एसीपी और थानेदारों ने भी जमकर साथ दिया। सभी अफसर और पुलिस कर्मी एक-दूसरे पर अबीर-गुलाल और रंग डालने के साथ ही जमकर नाचे। पुलिस लाइन में होली के लिए विशेष इंतजाम किया गया था। यहां पर होली खेलने के लिए प्लास्टिक गुब्बारे वाले रंगों से भरे कई बाथ टब रखे गए थे। पुलिस अफसरों ने एक-दूसरे को बाथ टब में डुबो-डुबो कर और खूब रंग लगाकर होली खेली।
sudha jaiswal