लखनऊ में फिर हुई तेज बारिश, यूपी के कुछ जनपदों में बारिश का येलो अलर्ट जारी
लखनऊ। यूपी में शुक्रवार तड़के फिर मौसम ने लिया करवट छाये बादल, चली आधी और बरसा पानी । बता दें कि यह मार्च महीने की तीसरी बारिश है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को 27 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि अलर्ट वाले जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को तड़के तेज बारिश हुई । बताते चले कि सुबह लगभग 5 बजे अचानक तेज हवाएं चलने लगीं। बादल छा गये इसके बाद तेज बरसात चालू हो गाई । मौसम विभाग ने आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, बदायूं, संभल, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, हापुड़, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, मैनपुरी, कन्नौज, लखनऊ, रायबरेली और बाराबंकी के जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि मार्च के महीने में यह तीसरी बार मौसम ने करवट लिया है। मार्च के दूसरे सप्ताह में यूपी में बारिश हुई तो वहीं तीसरे सप्ताह में भी मौसम में बदलाव देखने को मिला। अभी मौसम 3 अप्रैल तक मिला जुला रहेगा।
sudha jaiswal

