मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर काशी के लिए शुरू की विमान सेवा
मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को लखनऊ से काशी के लिए होगी उड़ान
लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजधानी से पवित्र शहर काशी के लिए शुरू हुई सीधी उड़ान घरेलू ही नहीं, बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटकों को भी आकर्षित करने का काम करेगी। मुख्यमंत्री योगी कहा कि सरकार प्रदेश में पांच अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाएगी। मुख्यमंत्री गुरूवार को चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से इण्डिगो एयरलाइंस द्वारा राजधानी से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री (बाबतपुर एयरपोर्ट) के लिए शुरू की गई सीधी उड़ान को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना करने के दौरान बोल रहे थे। राजधानी लखनऊ से काशी (वाराणसी) लिए काफी लम्बे समय से फ्लाइट की मांग की जा रही थी।
उद्यमियों ने कई बार मुद्दा उठाया और सहूलियत के लिए फ्लाइट परिचालन की मांग रखी थी। गुरूवार को उनकी यह मांग पूरी हो गई है। इंडिगो एयरलाइंस ने शेड्यूल में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी बताया कि लखनऊ से उड़ान भरने वाली फ्लाइट 01 घंटा 10 मिनट में वाराणसी पहुंच जाएगी। जबकि वाराणसी से उड़ान भरने वाली फ्लाइट 55 मिनट में वाराणसी पहुंचेगी।
लखनऊ-वाराणसी विमान सेवा में इंडिगो की 78 सीटर फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार) चलेगी। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर वाराणसी से लखनऊ के लिए नई विमान सेवाएं भी आएंगी। इसका सामान्य किराया 2000 – 2500 रुपये तय किया गया है। यदि सीटें फुल हुईं तो किराया फ्लैक्सी हो जाएगा। विमान कंपनी की माने तो विमान सेवा से पहले किए गए सर्वे में पता चला कि नई फ्लाइट शुरू होने पर लखनऊ से वाराणसी के बीच बड़ी संख्या में यात्री मिलेंगे।

घंटों का सफर महज 55 मिनट में होगा तय
एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ से वाराणसी के लिए फ्लाइट की मांग लंबे समय से चल रही थी। लखनऊ से वाराणसी जाने वालों की संख्या बहुत ज्यादा रहती है। लखनऊ की ज्यादातर ट्रेनें फुल जाती हैं। ट्रेन छह से सात घंटे में पहुंचाती हैं, तो बसें आठ से नौ घंटे लेती हैं। दरअसल, रोजाना वाराणसी से लखनऊ आने वालों की संख्या बहुत ज्यादा रहती है। इसलिए फ्लाइट के विकल्प को अच्छा बताया जा रहा है और इंडिगो एयरलाइंस के विमान को बड़ी संख्या में यात्री मिलेंगे।

दोपहर में लखनऊ से उड़ेगा विमान
दोपहर 2:20 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से उड़ान भरकर अपराह्न 3:10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेगी फ्लाइट। वहीं शाम 4:05 बजे वाराणसी से उड़ान भरकर शाम 5 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेगा विमान।
लखनऊ: फाइलेरिया उन्मूलन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक