रक्षाबंधन पर बाजारों में 10 से लेकर 500 कीमत तक की राखियां एवं सोना चांदी की दुकानों पर चांदी से बनी राखियां बिक रही हैं जिनकी कीमत और भी ज्यादा है
ज्योतिषियों के अनुसार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त की रात 9:01 बजे के बाद व् 31 अगस्त गुरुवार तक
लखनऊ। भाई बहन के प्रेम सौहार्द का त्यौहार रक्षाबंधन के अवसर पर शहर की बाजारों व गांव गांव की गलियों में जगह-जगह रंग बिरंगी मनमोहक राखीयो से सजी दुकानो पर खरीददारी करती हुई महिलाओं व बहनों की भारी भीड़ देखी जा रही है कस्बा व बाजारों में रक्षाबंधन त्योहार के उत्साह को लेकर भारी भीड़ देखी जा रही है रंग बिरंगी राखियो से सजी दुकानो से पूरा बाजार गुलजार नजर आ रहा है वहीं बाजारों में10 से लेकर 500 कीमत तक की राखियां एवं सोना चांदी की दुकानों पर चांदी से बनी राखियां बिक रही हैं जिनकी कीमत और भी ज्यादा है।

रक्षाबंधन का पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है परंतु पूर्णिमा की तिथि पर भद्रा नक्षत्र लगने से इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार बुधवार एवं गुरुवार दो दिन मनाया जा रहा है। वही ज्योतिषियों के अनुसार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त की रात 9:01 बजे के बाद व् 31 अगस्त गुरुवार तक बताया जा रहा है।
रक्षाबंधन का त्यौहार 2 दिन मनाए जाने के कारण राखी बेच रहे दुकानदारों में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है रक्षाबंधन के 2 दिन पहले से ही मोहनलालगंज, निगोहा, नगराम, सिसेंडी, समेसी, खुजाली आदि बाजारों में जगह-जगह रंग बिरंगी राखियो से सजी दुकान नजर आ रही है जहां पर बहने अपने भाइयों की कलाइयों में रक्षा सूत्र बांधने के लिए सुंदर-सुंदर मनमोहक राखियां खरीद रही है।

मोहनलालगंज कस्बे की बाजार में राखियां बेंच रहे दुकानदार रमेश कुमार, सुशील कुमार, विक्रम व दिनेश ने बताया कि बाजारों में चंद्रयान राखी, स्टार ब्रो, रुद्राक्ष, भाई भाई, राकेट तिरंगा व रेशम वाली राखियां एवं रक्षा सूत्र बहन ने अपने भाइयों के हाथ में बांधने के लिए खरीद रही हैं वही बहने राखी के पर्व पर कपड़े मिठाइयां ड्राई फूड से लेकर गिफ्ट आइटम सहित सौंदर्य प्रसाधन के सामानों आदि की दुकानों पर भी महिलाएं खूब खरीददारी कर रही है जिससे बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है।
luclnow: प्रदेश में अभियान चला कर किया जाये निराश्रित गौवंश का संरक्षण: मुख्यमंत्री योगी