लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार से तीन दिवसीय लखनऊ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे शहर के जानेमाने प्राचीन मंदिर मनकामेश्वर में पूजा-अर्चना की। बता दें कि एयरपोर्ट से रक्षा मंत्री सीधे नदवा कॉलेज के लिए रवाना हो गए। वह शाम के पांच बजे नदवा कालेज के कार्यक्रम में शामिल हुए। नदवा के प्रिंसिपल सईद उर रहमान नदवी ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान कई मुद्दों पर उनसे बात हुई। हालांकि उनके बीच क्या बातचीत हुई। इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है। रक्षामंत्री नदवा से निकलने के बाद मनकामेश्वर मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इसके बाद चौक स्थित हनुमान मंदिर में भी उनके दर्शन का कार्यक्रम है। 17 जून को सूर्या क्लब कैंट में आत्मनिर्भर भारत पर आयोजित सेमिनार में शामिल होंगे। 18 जून को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ध्येय फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम को आईआईएम फ्लाई ओवरङ्क मुंशी पुलिया फ्लाईओवरङ्क खुर्रमनगर फ्लाईओवर और गोमतीनगर रेलवे स्टेशन में निर्माण कार्य की प्रगति देखेंगे। इसके बाद उसी दिन दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
डीएम सूर्य पाल गंगवार और रक्षा मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी दिवाकर त्रिपाठी ने लखनऊ की तीन निमार्णाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण की शुरूआत आउटर रिंग रोड के सीतापुर रोड से हरदोई रोड होते हुए आगरा एक्सप्रेस वे तक और रायबरेली रोड से सुलतानपुर के मध्य के भाग (बिठौली ककट रोड निमार्णाधीन फ्लाई ओवर) से की। निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौके पर अफसरों को निर्देश दिए कि युद्धस्तर पर कार्य करते हुए परियोजना को 30 जून तक पूरा करें। कहा कि निर्माण कार्यों में प्रयोग होनी वाली सामग्री की गुणवत्ता का ध्यान देना है। डीएम ने निर्देश दिया कि फ्लाईओवर पर लगने वाली शीट को फिक्स करने के लिए लगाए जाने वाले पोल को मजबूती से लगाने के लिए कहा।
sudha jaiswal