लखनऊ। रेल प्रशासन ने पूर्व मध्य रेल के दानापुर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर फरक्का एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप ठहराव करने का फैसला किया है। इन ट्रेनों का प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए ठहराव दिया जा रहा है। इन ट्रेनों के इन स्टेशनों पर ठहराव से स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूरदराज से आने वाले यात्रियों को भी सहूलियत होगी।
रघुनाथपुर और चौसा में रुकेगी फरक्का एक्सप्रेस
13483 फरक्का एक्सप्रेस 17 मई से सुबह 6:16 बजे रघुनाथपुर पहुंचकर 6:18 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं, 13484 फरक्का एक्सप्रेस 17 मई से शाम 6:18 बजे रघुनाथपुर पहुंचकर 6:20 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह 13413 फरक्का एक्सप्रेस 16 मई से सुबह 6:16 बजे रघुनाथपुर पहुंचकर 6:18 बजे, 13414 फरक्का एक्सप्रेस 16 मई से शाम 6:18 बजे रघुनाथपुर पहुंचकर 6:20 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह 13483 फरक्का एक्सप्रेस 17 मई से सुबह 7:13 बजे चौसा पहुंचकर 7:15 बजे, 13484 फरक्का एक्सप्रेस 17 मई से शाम 5:36 बजे चौसा पहुंचकर 5:38 बजे प्रस्थान करेगी। 13413 फरक्का एक्सप्रेस 16 मई से सुबह 7:13 बजे चौसा पहुंचकर 7:15 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं 13414 फरक्का एक्सप्रेस 16 मई से शाम 5:36 बजे चौसा पहुंचकर 5:38 बजे प्रस्थान करेगी।
बक्सर मे रुकेगी अर्चना एक्सप्रेस
12355 अर्चना एक्सप्रेस 16 मई से सुबह 9:01 बजे बक्सर पहुंचकर 9:03 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं, 12356 अर्चना एक्सप्रेस 18 मई से शाम 6:51 बजे बक्सर पहुंचकर 6:53 बजे प्रस्थान करेगी।
एक ट्रिप के लिए चलेगी कटिहार जंक्शन-आनन्द विहार टर्मिनल
ग्रीष्मकाल में यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के लिए ट्रेन नम्बर-05784 कटिहार जंक्शन आनन्द विहार टर्मिनल एक दिवसीय स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन नम्बर-05784 कटिहार जंक्शन-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल कटिहार जंक्शन से सुबह 5 बजे रवाना होगी जो नवगछिया, खगड़िया जंक्शन, बेगूसराय, बरौनी जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, छपरा जंक्शन, बलिया, आजमगढ़, अयोध्या कैन्ट, लखनऊ दूसरे दिन मध्यरात्रि 12:10 बजे शाहजहाँपुर जंक्शन, बरेली जंक्शन, मुरादाबाद जंक्शन, आनन्द विहार टर्मिनल पूर्वान्ह 11:15 बजे पहुंचेगी।
sudha jaiswal