डॉ० रतन कुमार ठाकुरपूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान हासिल कर अपने विश्वविद्यालय और परिवारजनों का नाम रोशन किया है
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग के छात्र डॉ० रतन कुमार ठाकुर का चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से उत्तर प्रदेश मेडिकल कॉलेज में सहायक आचार्य के पद पर हुआ है।
इन्होंने पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान हासिल कर अपने विश्वविद्यालय और परिवारजनों का नाम रोशन किया है।

विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने डॉ० रतन कुमार को बधाई दी और उन्हें देशहित में बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इस मौके पर विभाग के सभी शिक्षकों ने भी इन्हें बधाई दी।
प्रदेश के युवाओं को एक प्लेटफार्म पर लाने का अवसर मिलेगा: मंत्री गिरीश चंद्र यादव