पुरानी पेंशन योजना बहाली मंच की रथयात्रा शुरू
लखनऊ। पुरानी पेंशन योजना बहाली मंच ने अपने पूर्व घोषित संघर्ष वर्ष के क्रम में जनपदों का दौरा शुरू कर दिया है। मंच इस संघर्ष वर्ष में पेंशन हमारा अधिकारी, हर हाल में हासिल करेंगें के मूल मंत्र पर आन्दोलनरत है। पुरानी पेंशन बहाली के लिए शुरू हो रहे रथ यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिवगोपाल मिश्रा ने कहा कि ये रथ यात्रा अश्वमेध का घोड़ा साबित होगा और यह आंदोलन अब पुरानी पेंशन योजना की बहाली के बाद ही समाप्त होगा। आज पुरानी पेंशन को लेकर विभिन्न राज्यों में हुए आन्दोलन के परिणाम स्वरूप ही देश के 6 राज्यों में पुरानी पेंशन योजना लागू हो चुकी है।
यह बात मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए मंच के नेता हरिकिशोर तिवारी ने दोहराते हुए कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों, राज्य कर्मचारियों के साथ ही शिक्षक समेत अन्य लोगो मे भारी आक्रोश है। मंच ने ऐलान किया कि कुछ भी हो, लेकिन पेंशन हमारा अधिकार है, इसे हर हाल में हासिल करेंगे। जरूरत पड़ी तो आम हड़ताल और संसद का घेराव करने से भी हम पीछे हटने वाले नही है। हाल में केन्द्रीय सत्ता द्वारा पूरी ताकत लगाने के बावजूद कर्नाटक में आए परिणाम में पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा मुख्य कारण बना। एक वर्ष के भीतर केन्द्र की सरकार को तीन राज्यों की सरकार गंवानी पड़ी है। मंच के नेता इं.शिव शंकर दुबे ने पुरानी पेंशन बहाली मंच के आंदोलन की सिलसिलेवार जानकारी दी। मंच के नेता डॉ नरेश कुमार ने कहा कि हम राजनीति नही करना चाहते, लेकिन कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं को हम छोड़ भी नही सकते। संतोष तिवारी ने कहा कि ये मुद्दा ऐसा है जिससे हर केंद्रीय कर्मचारी, राज्य कर्मचारी, शिक्षक जुड़ा हुआ है। इसलिए हमें एक झंड़े के नीचे आना ही होगा। योगेश त्यागी ने कहा कि आज पुरानी पेंशन की बात पर अर्थव्यवस्था का रोना रोया जा रहा है।
sudha jaiswal