लखनऊ। पश्चिमी जोन मलिहाबाद सर्किल के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत उस समय हड़कम्प मच गया जब एक युवक का छत विक्षत शव रेलवे लाइन पर पड़ा मिला।अभी कारणों का पता तो नहीं चल पाया है लेकिन जानकारी में आया है युवक नशे का आदी था फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को रहीमाबाद थाना क्षेत्र के चंदी खेड़ा(गोसवा) का रहने वाला अविवाहित अनिल कुमार अवस्थी (30) का सांय करीब 5 बजे गांव के बाहर से निकली रेलवे लाइन के दिलावरनगर फाटक के छत विक्षत शव मिलने से हड़कम्प मच गया। इंस्पेक्टर रहीमाबाद अख्तियार अहमद ने वताया कि मृतक अपने खेत पर जाने के लिए घर से निकला था वह नशे का आदी था इस हालत में हो सकता है वह आभास नही कर पाया या पटरियों पर बैठ गया हो जिससे ट्रेन से कटकर उसकी जान चली गई,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिवार मे उसकी मां रानी, भाई सुनील कुमार अवस्थी, प्रमोद कुमार अवस्थी, गप्पू कुमार अवस्थी हैं।
sudha jaiswal