लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज निकाय चुनाव नया इतिहास बनायेगी। बता दे कि कुछ जगह छोड कर भाजपा सभी पार्टी से चुनाव मतगणना में सबसे आगे है। ऐसे में आप को बता दें कि लखनऊ में भाजपा अपना जीत का झंड़ा लहरा रहा है।

सूत्रों के माने तो अपना दल (एस) के प्रत्याशी ने स्वार विधानसभा सीट में उपचुनाव में जीत हासिल की है। यह भाजपा का सहयोगी पार्टी है। इसकी जीत होने के साथ ही भाजपा कार्यालय में खुशी के कारण ढ़ोल नगाड़े बजने लगे है हर तरफ खुशिया ही खुशिया मनाई जा रही है।
आप को बता दें कि लखनऊ में हमारे संवादाताओं ने भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस के कार्यालयों पर पहुंच कर वहां की हाल खबर बायान कर रहीं है।

वहीं सूत्रों ने ये भी बताया कि स्वार सीट पर अपना दल (एस) के प्रत्याशी की जीत के बाद पार्टी कार्यालय पर जश्न शुरू हो गया। कार्यकर्ताओ ने वहां जमकर आतिशबाजी भी की है। वहीं सपा कार्यालय की बात करे तो सपा कार्यालय में कार्यकर्ता मौजूद थे लेकिन वे ज्यादा खुश नहीं दिख रहे थे। अगर हम बसपा पार्टी की बात करें तो वहां सूनसान दिखाई दे रहा था और लगभग यहीं हाल कांग्रेस कार्यालयों का भी था। पूरा कार्यालय सूनसान रहा। आप को बताते चले कि भाजपा कार्यालय पर लोग एक-दूसरे को मिठाई खिला बधाई दे रहे हैं विधानसभा रोड के भाजपा कार्यालय में कुछ देर में जश्न शुरू होने वाला है। यहां कार्यकर्ता पहुंचने लगे हैं। सूचना है कि कुछ देर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आये हैं । शुरूआती रुझान में भाजपा को बड़ी बढ़त मिल रही है। इसके चलते कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है।

आप को बता दें कि भाजपा की मेयर प्रत्याशी सुषमा सबसे आगे हैं वहीं सपा प्रत्याशी वंदना मिश्रा 42 हजार वोटों से पीछे चल रहीं हैं। बताते चले कि शनिवार को सुबह ही लखनऊ में नगर निगम के महापौर व 110 वार्ड की पार्षद मतगणना 8 बजे से जारी है। रमाबाई मैदान पर मतगणना हो रही है। पहले डाक मतपत्रों की गिनती हुई, इसके बाद एश्ट में पड़े मतों और मतपत्रों की गिनती चल रही है। बीजेपी मेयर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी सपा की वंदना मिश्रा से काफी आगे चल रही है। आप को बता दें कि लखनऊ की महापौर बनने से अब भाजपा की सुषमा खर्कवाल को कोई नहीं रोक सकता।
sudha jaiswal