लखनऊ। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने रविवार को लखनऊ के वेलसन मेडिसिटी अस्पताल का शुभारंभ किया। बता दें कि यह अस्पताल शहर के वृंदावन योजना में अमर शहीद पथ में बना है। सूत्रों के मुताबिक वेलसन मेडिसिटी में 200 बेड़ के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में एडवांस मेडिकल फैसिलिटी के साथ गंभीर बीमारियों का इलाज भी मिलेगा। इस नये अस्पताल में पांच मॉड्यूलर आपरेशन थियेटर, अत्याधुनिक कैथ लैब,आईसीयू, मरीजों के लिए प्राइवेट कमरे, एक ब्लड बैंक, वेंटिलेटर और डायलिसिस की सुविधा व पैथोलॉजी लैब भी है।

इसके अलावा यहां पर कार्डियोलॉजी और कार्डियक सर्जरी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और गैस्ट्रो सर्जरी, न्यूरोलॉजी और न्यूरोसर्जरी, नेफ्रोलॉजी और यूरोलॉजी जैसे सुपर स्पेशलाइज्ड विभाग भी मौजूद हैं। कार्यक्रम में केजीएयू के कुलपति डॉ. बिपिन पुरी और लोहिया संस्थान की प्रमुख डॉ. सोनिया नित्यानंद व एसबीआई के चीफ जनरल मैनेजर शरद चंडक भी मौजूद रहे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि वेलसन मेडिसिटी हॉस्पिटल में आज सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं शुरू होंगी, जिससे उत्तर प्रदेश के नागरिकों की जान बच सकेगी। मैं यहाँ के प्रबंधन और डॉक्टरों को बधाई देना चाहती हूं और मुझे विश्वास है कि ये नया अस्पताल रोगी देखभाल में नए मील के पत्थर स्थापित करेगा। मैं यहां के डॉक्टरों की टीम से विशेष रूप से अनुरोध करूंगी कि वे इस अस्पताल में आने वाले प्रत्येक रोगी को सर्वोत्तम देखभाल देने में कोई कसर न छोड़ें। वेलसन मेडिसिटी सुपर-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के एमडी डॉ. शैलेश त्रिपाठी ने कहा कि कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और न्यूरोलॉजी जैसे विशेष विभागों को देख राज्यपाल काफी प्रभावित रहीं ।
sudha jaiswal