कर्मचारी राज्य बीमा निगम बीमित व्यक्तियों को दिया गया चिकित्सा परामर्श
लखनऊ। कर्मचारी राज्य बीमा निगम, लखनऊ के उप क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा मेसर्स प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन में जागरूकता अभियान के अन्तर्गत बीमित व्यक्तियों के आधार सीडिंग हेतु चिकित्सीय परामर्श के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस अभियान में प्रतिष्ठान के लगभग 500 कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

डा० मनीष कुमार दिवाकर, डा० विनय गुप्ता, डा० स्वाति सिंह तथा पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा लगभग 200 बीमाकृत व्यक्तियों को चिकित्सा परामर्श दिया गया। बीमाकृत व्यक्तियों की रक्तचाप, ब्लड शुगर आदि की जॉच किया गया, जिसके आधार पर दवाइयों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में कर्मचारी राज्य बीमा निगम से विकास तोमर (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी) एवं राबिन्स कुमार गुप्ता तथा प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से नुसरत मलिक (राज्य प्रतिनिधि) व श्वेता सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया, इस अभियान के अन्तर्गत कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा बीमाकृत व्यक्तिों को योजनाओं के लाभों, आधार सीडिंग तथा चिकित्सा लाभों के बारे बताया गया ।
नियोजक को अपने बीमित व्यक्तियों की आधार सीडिंग किये जाने हेतु सलाह दी गई एवं मौके पर उपस्थित लगभग 50 बीमित व्यक्तियों को IP Portal के माध्यम से आधार सीडिंग किये जाने पर सहयोग प्रदान किया गया।
नेटफ्लिक्स की हाईस्ट कॉमेडी ड्रामा सीरीज, चूना ने नवाबों के शहर लखनऊ में हलचल मचाई