लखनऊ। राजधानी में रिटायर्ड डीजी आईपीएस डीके शर्मा ने मंगलवार को अपनी दाहिनी कनपटी से सटाकर लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली थी। आप को बताते चले कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, ये गोली बाईं कनपटी को चीरती हुई निकल गई। खून का अधिक बहाव से उनकी मौत होगई । पूर्व डीजी डीके शर्मा ने मंगलवार को कुर्सी पर बैठे बैठे खुद को ही गोली से उड़ा लिया । वहीं सुसाइड नोट में रिटायर्ड डीजी आईपीएस डीके ने बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी ।

अब आज बुधवार को उनकर अंतिम संस्कार नीदरलैंड से बेटी के आने पर होगा । बताते चले कि 2010 में डीजी पद से रिटायर दिनेश कुमार शर्मा ने पहली मंजिल पर स्थित कमरे मेंखुद को गोली मारी थी। घटना के वक्त घर में लखनऊ विश्वविद्यालय से रिटायर लेक्चरर पत्नी नीता शर्मा और बेटा अरिंजय शर्मा थे। सूत्रों के मुताबिक वे एक बेहतर क्रिकेट खिलाड़ी थे। 1975 बैच के आईपीएस अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा एसएसपी देहरादून, एसएसपी रुद्र प्रयाग, आईजी गोरखपुर, आईजी बरेली, एडीजी सुरक्षा, डीजी ट्रेनिंग और डीजी पुलिस आवास निगम जैसे अहम पदों पर रह चुके थे। आजकल रिटायर पुलिस आफिसर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी थे। पूर्व डीजी डीके शर्मा के कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उन्होंने अपनी बीमारी को सुसाइड की वजह बताया है।
sudha jaiswal