रेलदुर्घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आपसी समन्वय के साथ गंभीरता से संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में तीन दिवसीय संरक्षा आॅडिट दौरे के अन्तर्गत मंगलवार अन्तिम दिन पूर्व तटीय रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी पीसीसाहू तथा संरक्षा आडिट टीम के सदस्यों व मण्डल के शाखाधिकारियों की उपस्थिति में मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय सभागार में संरक्षा आडिट निरीक्षण के उपरांत समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा की गयी। समीक्षा बैठक में पीसीसाहू तथा संरक्षा आडिट टीम के सदस्यों द्वारा मण्डल में फुट प्लेटिंग की नियमित मानिटरिंग, पेट्रोलिंग तथा औचक निरीक्षणो की आवश्यकता तथा संरक्षा उपकरणों की उपलब्धता एवं संरक्षा पदों पर तैनाती के लिए विशेष बल दिया गया।
पीसी साहू ने कुछ दुर्घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए रेलपथ के रखरखाव में अधिकारियों एंव सुपरवाईजरों को व्यक्तिगत रूचि लेने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आपसी समन्वय के साथ गंभीरता से संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा ।
इस अवसर पर डीआरएम आदित्य कुमार ने कहा कि संरक्षा आडिट टीम द्वारा महत्वपूर्ण संरक्षा बिन्दुओं पर दिये गये सुझावों का अनुपालन किया जायेगा। संरक्षा एवं सुरक्षित रेल संचालन के प्रति लखनऊ मण्डल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।

समीक्षा बैठक से पूर्व तटीय रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी पीसी साहू के नेतृत्व में संरक्षा टीम द्वारा ने लखनऊ जं0 स्टेशन पर स्थित एकीकृत क्रू लाबी में काउंसलिंग पंजिका, स्पेड पंजिका, रैण्डम ब्रेथ एनालाइजर पंजिका एवं कर्मचारी परिवाद पंजिका का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने ट्रेन संचालन से जुड़े सहायक लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर से डयूटी के दौरान आने वाली समस्याओं से संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा की। तत्पश्चात संरक्षा आडिट टीम द्वारा लखनऊ जंक्शन स्टेशन यार्ड में सरंक्षा आडिट के अर्न्तगत समपार तथा प्वाइंट व क्रासिंग के रख रखाव व कर्मचारी तत्परता की संरक्षा सम्बन्धी विस्तृत निरीक्षण किया।

