मुम्बई की ओर जाने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत
लखनऊ। मुम्बई जाने वाले यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन यात्री जनता की सुविधा के लिए ट्रेन नम्बर-05301 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल का संचालन 18 जून को गोरखपुर से बान्द्रा टर्मिनस तक इकहरी यात्रा के लिये किया जायेगा। ट्रेन नम्बर-05301 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल इकहरी यात्रा के लिये 18 जून को गोरखपुर से सुबह 8:30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा, ऐशबाग दोपहर 1:35 बजे, कानपुर सेन्ट्रल, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कासगंज, मथुरा जं., अछनेरा, भरतपुर, दूसरे दिन कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी तथा बोरीवली से छूटकर बांद्रा टर्मिनस शाम 4:25 बजे पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 18 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
तूफान को देखते हुए पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर निरस्त
लखनऊ। गुजरात के तटीय क्षेत्रों में आगमी दिनों में सम्भावित बीपारज्वॉय चक्रवात/तूफान को देखते हुये रेल यात्री सुरक्षा के दृष्टिकोण से पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त की गई हैं। यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि पोरबन्दर से 15 जून को चलने वाली 19269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वहीं मुजफ््फरपुर से 12 जून को चलाई जा रही 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर एक्सप्रेस पोरबन्दर के स्थान पर वीरमगाम तक जायेगी । यह गाड़ी बीरमगाम-पोरबन्दर के बीच निरस्त रहेगी ।
sudha jasiswal