बदले मार्ग से चलेंगी सरयु यमुना समेत कई आधा दर्जन रेल
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे पर गोंडा-गोंडा कचहरी स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 262 पर सड़क उपरिगामी पुल के गर्डर लांचिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिये जाने के कारण गाड़ियाँ रि-शिड्यूल एवं नियंत्रित कर निम्नवत चलाई जायेंगी।
रि-शिड्यूलिंग-

अमृतसर से 1 दिसम्बर को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस रेल अमृतसर से 180 मिनट, हावड़ा से 1 दिसम्बर को चलने वाली 05079 हावड़ा-गोमतीनगर स्पेशल हावड़ा से 180 मिनट, दरभंगा से 1 दिसम्बर को चलने वाली 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस दरभंगा से 150 मिनट, कटिहार से 5 दिसम्बर को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस रेलकटिहार से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

नियंत्रण-
कटिहार से 1 दिसम्बर को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग में 75 मिनट, 3, 4, 7 एवं 8 दिसम्बर, को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग में 55 मिनट, 03 दिसम्बर को चलने वाली 15030 पुणे-गोरखपुर जं. एक्सप्रेस मार्ग में 40 मिनट, 6 दिसम्बर को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल मार्ग में 75 मिनट, 6 दिसम्बर को चलने वाली 02569 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल मार्ग में 30 मिनट, 6 दिसम्बर को चलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस मार्ग में 15 मिनट, 7 दिसम्बर, को चलने वाली 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 50 मिनट तथा 8 दिसम्बर को चलने वाली 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

बदले मार्ग से चलेंगी सरयु यमुना समेत कई आधा दर्जन ट्रेनें
लखनऊ। लखनऊ मण्डल के बाराबंकी-अयोध्या-शाहगंज-जफराबाद खण्ड पर प्री-नान इण्टरलॉकिंग/नान इण्टरलाकिंग एवं दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में ब्लाक लिये जाने के कारण सरयु यमुना एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें बदले मार्ग से चलायी जाएंगी। अमृतसर से 4, 6 एवं 9 दिसम्बर को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस
लखनऊ-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते, गोरखपुर से 5 दिसम्बर को चलने वाली 15023 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस गोण्डा-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते, यशवन्तपुर से 7 दिसम्बर को चलने वाली 15024 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस लखनऊ-गोण्डा के रास्ते, उदयपुर सिटी से 6 दिसम्बर को चलने वाली 05615 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी स्पेशल परिवर्तित मार्ग लखनऊ-गोण्डा-गोरखपुर के रास्ते, उदयपुर सिटी से 4 दिसम्बर को चलने वाली 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस लखनऊ-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर के रास्ते तथा सूरत से 8 दिसम्बर को चलने वाली 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस लखनऊ-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी ।
lucknow:यूनाइटेड वे मुंबई एनजीओ ने नगर निगम को पृथकिकरण कचरे से बनी बेंच व जैकेट की भेट