सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में रोजगार मेला- 8 के तहत बेरोजगार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह
लखनऊ। मिशन रोजगार मेला – 8 के तहत सोमवार को बिजनौर के सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र पर बेरोजगार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सीआईएसफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, सीआरपीएफ और असम राइफल्स के 25 युवाओं को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र प्रदान किये।
जबकि 443 से अधिक बेरोजगार युवाओं को उनके विभागीय अधिकारियों द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री निरंजन ज्योति ने कहा कि प्रधानमंत्री की अगुवाई में भारत अमृत काल में पहुंच गया है। उनके द्वारा आयोजित रोजगार मेला देश के नौजवान बेटों और बेटियों के लिए एक पावन अवसर है।
उन्होंने कहा कि देश अर्धसैनिक बलों के आंतरिक सुरक्षा के कारण ही सुरक्षित है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री पर गर्व है कि उन्होंने मुझे यह नियुक्ति पत्र बांटने का अवसर प्रदान किया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि जब देश का जवान किसान मजबूत होगा तो सेना भी मजबूत होगी। केंद्रीय राज्य मंत्री ने रोजगार मेले में मौजूद अभ्यर्थियों से कहा कि पैसे का कोई मोल नहीं, पैसा आवश्यक है, पर सेवा के बीच पैसा आता है तो देश का विकास रुक जाता है।

इसलिए आपको जिस क्षेत्र में काम करना है, अपने को स्थापित करके ही काम करें। उन्होंने कहा कि 14 से 30 साल की अवस्था बहुत नाजुक होती है, यदि इस दौरान मजबूती से खड़े रहे तो कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इसलिए गलत संगत से सभी को दूर रहना है और जिस भी विभाग या संस्थान में जाएं वहां तन मन से सच्ची वफादारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि देश का चंद्रयान -3 जब चंद्रमा के दक्षिण छोर पर उतरा, उस दिन सेना के जवान भी काफी झूम रहे थे।
उनका देश वास्तव में विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जब देश का दूसरा चंद्रयान अपने मिशन में असफल रहा तो उस वक्त प्रधानमंत्री ने इसरो के वैज्ञानिकों के बीच जाकर उनका मनोबल बढ़ाया था और इस मिशन में काम करने की सकारात्मक सलाह दी। जिसका परिणाम है कि चंद्रयान-3 ने सही सलामत चंद्रमा पर लैंडिंग की।

कार्यक्रम में सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक शशि प्रकाश सिंह ने भी युवाओं में जोश भरते हुए अनुशासित होकर देश के लिए काम करने की सलाह दी। इस मौके पर विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी और तमाम अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।