राजधानी के विकास भवन से शुरू हुए इस विशाल रोड शो को कृषि विभाग के उप कृषि निदेशक बलराम वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया
लखनऊ।राजधानी के विकास भवन से शुरू हुए इस विशाल रोड शो का आयोजन सरकार की मंशा के अनुरूप खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के लिए श्रीअन्न/ मिलेट्स (मोटा अनाज) के उत्पादन, उपभोग और उनमें पोषक तत्वों की उपलब्धता के प्रति आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को कृषि विभाग द्वारा एक विशाल रोड शो (जनपद स्तरीय प्रदर्शन) आयोजित किया गया। जिसका समापन सरोजनीनगर ब्लॉक कार्यालय में हुआ।

राजधानी के विकास भवन से शुरू हुए इस विशाल रोड शो को कृषि विभाग के उप कृषि निदेशक बलराम वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार योजना के तहत (प्रदेश सरकार द्वारा वित्त पोषित) आयोजित रोड शो चिनहट, गोसाईगंज, मोहनलालगंज और सरोजनीनगर ब्लाक क्षेत्र के रास्ते में पड़ने वाले गांवों से होते हुए सरोजनीनगर ब्लॉक कार्यालय में संपन्न हुआ।

जिसमें ज्वार, बाजरा, रागी, कोदों, सांवा, कुटकी, कंगनी, कुट्टू, चीना और रामदाना आदि के उत्पादन, उपभोग और उनमें पोषक तत्वों की उपलब्धता के बारे में आम जनता को जागरूक किया गया। रोड शो में एक रथ के अलावा 15 चार पहिया वाहन और 55 दो पहिया वाहन शामिल थे। इसमें प्रगतिशील कृषक व कृषक उत्पादक समूहों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया। इसके संचालन में श्रेणी वर्ग -2 के अधिकारियों में जिला कृषि रक्षा अधिकारी विनय सिंह और उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह का विशेष योगदान रहा।
रोड शो में कृषि विभाग लखनऊ जिले के प्राविधिक सहायक ग्रुप – ए वीरेंद्र कुमार वर्मा, राम अवतार गुप्ता और अरुण कुमार सचान, अपर जिला कृषि अधिकारी हर्षित त्रिपाठी के अलावा ग्रुप – बी, ग्रुप – सी व बीटीएम /एटीएम / तकनीकी सहायक सचेन्द्र सिंह, एसएस गगन, कृषि सलाहकार सुरेश कुमार राजपूत, अवर अभियंता उपेंद्र कुमार, फहीम अख्तर, पटल सहायक अनूप यादव, सचिंद्र वैश्य, सुनील कुमार गौड़ और अन्य कर्मचारियों ने रोड शो को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
उप कृषि निदेशक बलराम वर्मा के नेतृत्व में आयोजित रोड शो में कृषि विभाग के कर्मचारियों और किसानों के अलावा सरोजनीनगर बीडीओ नीति श्रीवास्तव और भूमि संरक्षण अधिकारी संगीता कटियार ने प्रतिभाग करने वाले लोगों का मनोबल बढ़ाया। बाद में सरोजनीनगर ब्लॉक कार्यालय पर इसके समापन की घोषणा की गई।
lucknow: सरोजनीनगर सीएचसी में हुआ आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ