लखनऊ। उत्तर रेलवे के हापुड़-गाजियाबाद रेल खण्ड पर समपार संख्या-74/सी पर सीमित ऊँचाई का सब-वे के निर्माण के लिए ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं पुनर्निधारण किया जायेगा। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह ने दी।
ये ट्रेनें 28 मई को रहेंगी निरस्त
लखनऊ जं0 से चलने वाली 12583 लखनऊ जं0-आनन्द विहार टर्मिनस डबल डेकर एक्सप्रेस, आनन्द विहार टर्मिनस से चलने वाली 12584 आनन्द विहार टर्मिनस-लखनऊ जं0 डबल डेकर एक्सप्रेस, काठगोदाम से चलने वाली 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस, दिल्ली से चलने वाली 15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस, रामनगर से चलने वाली 25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस और मुरादाबाद से चलने वाली 25035 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
बदले मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें-
नई दिल्ली से 28 मई को चलने वाली 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-टपरी-मुरादाबाद के रास्ते, डिब्रूगढ़ से 26 मई को चलने वाली 20505 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली एक्सप्रेस और न्यू जलपाई गुड़ी से 27 मई को चलने वाली 12523 न्यू जलपाई गुड़ी़-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुरादाबाद-टपरी-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जायेगी ।
पुनर्निर्धारण–
अमृतसर से 28 मई को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अमृतसर से 320 मिनट, नई दिल्ली से 28 मई को चलने वाली 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस नई दिल्ली से 270 मिनट, दिल्ली से 28 मई को चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस दिल्ली से 140 मिनट, आनन्द विहार टर्मिनस से 28 मई को चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनस से 140 मिनट, नई दिल्ली से 28 मई को चलने वाली 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाई गुड़ी एक्सप्रेस नई दिल्ली से 120 मिनट, डिब्रूगढ़ से 26 मई को चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।